3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपसी सामंजस्य से हुआ नेशनल लोक अदालत में मामलों का निराकरण नेशनल लोक अदालत

नेशनल लोक अदालत

less than 1 minute read
Google source verification
आपसी सामंजस्य से हुआ नेशनल लोक अदालत में मामलों का निराकरण नेशनल लोक अदालत

Cases settled in National Lok Adalat due to mutual reconciliation

डिंडोरी. जिला न्यायालय डिण्डोरी एवं तहसील न्यायालय शहपुरा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 08 फरवरी को किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ जिला न्यायाधीश डीएन मिश्र द्वारा मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प माल्र्यापण कर किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव प्रतिभा साठवणे, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश आरएस कनौजिया, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश प्रवीण पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कविता इवनाती, न्यायिक मजिस्ट्रेट देवकुमार पाठक, न्यायिक मजिस्ट्रेट बिन्दिया पाठक, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजना यादव एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश रवि वर्मा, सैफ ी ताजिर तमन्ना, रविशंकर भलावी, सुधिरंजन बागरी, निशा कुरील तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रेवा पाण्डेय, अधिवक्ता प्रवेश कनौजे व कई अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण तथा पक्षकारगण सहित विद्युत विभाग, नगरपालिका विभाग, परिवार परामर्श केन्द्र, बीएसएनएल एवं समस्त बैक आदि के अधिकारीगण-कर्मचारीगण सामाजिक सदस्य तथा पीएलव्ही उपस्थित रहें। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों के लंबित राजीनामा योग्य 685 मामले में 26 प्रकरण निराकृत हुये। जिसमें नौ लाख तेरासी हजार रूपये राशि की क्षतिपूर्ति एवं अवार्ड दी गई और प्रि-लिटिगेशन के ऐसे मामले जो कि न्यायालय में संस्थित नहीं किये गये जिनका आपसी सामान्जस से निराकरण किया गया। जिनकी संख्या 29 और जिसमें राशि 2 लाख 05 हजार 264 रूपये की वसूली की गई। उक्त लोक अदालत हेतु सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, पक्षकार एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण समस्त विभागों के कर्मचारीगण एवं पत्रकार बंधुओं का सक्रिय सहयोग रहा।