
गोरखपुर में बंद आधार कार्ड केन्द्र का किया जाए संचालन
गोरखपुर. करंजिया विकास खंड ं के अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में चौराहे के पास दुकान में संचालित आधार कार्ड केन्द्र के बंद होने के कारण क्षेत्रवासी इन दिनों आधार कार्ड बनवाने के लिए अच्छा खासा परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों की मानें तो जब से कस्बा का आधार कार्ड केन्द्र बंद हुआ हैं तभी से परेशानी और बढ़ गई हैं। कस्बा के आधार कार्ड केंद्र बंद होने के बाद वर्तमान में विकास खंड मुख्यालय के अलावा सैलवार गांव में आधार कार्ड बनाने का काम नियमित सुचारू रूप से किया जा रहा हैं । लेकिन सबसे बड़ी समस्या वहां तक पहुंचने व कार्ड बनवाने में हैं। यहां आने जाने वाले लोगों को आवागमन में असुविधा के साथ चाहे जब लिंक फेल हो जाने की समस्या बनती हैं जो ग्रामीणों के लिए असहनीय होती जा रहीं हैं। बताया गया कि जबसे शासकीय कार्यों में लगने वाले दस्तावेज के साथ योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सरकार के द्वारा आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से लागू किया गया हैं तभी से प्रत्येक व्यक्ति को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड बनवाना जरूरी हैं। इसी के चलते रोजाना सैकड़ो लोग आधार कार्ड केन्द्र कार्ड बनवाने पहुंचते हैं लेकिन ग्राम गोरखपुर में आधार केन्द्र बंद हो जाने के चलते अब ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने के लिए कस्बा से दूर अन्य आधार कार्ड केंद्रों पर जाना पड़ता हैं। जहां समय पर कार्ड नहीं बन पा रहें हैं। जिसके कारण आमजनता सरकारी योजनाओं में लगने वाली प्रमुख कागज आधार कार्ड को विभिन्न कार्यालयों में समय पर नहीं जमा कर पा रहे हैं। जिस कारण योजना का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा हैं। ऐसी स्थिति में क्षेत्रवासियों ने मांग की हैं कि कस्बा के अंदर जो पूर्व में आधार कार्ड बनाने का केंद्र था उसे पुन: चालू कर दिया जाए ताकि जरुरत मंदों को भटकना ना पड़े। ग्राम गोरखपुर में लगभग 9 माह से आधार केंद्र बंद होने से लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जबकि आसपास के दर्जनों गांवों से प्रतिदिन लोग आते हैं इसलिए क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से मांग किया हैं कि गोरखपुर में जो आधार केंद्र 9 अप्रैल से बंद है उसे फिर से गोरखपुर में ही चालू करवा दिया जाए ताकि लोगों को आधार बनवाने के लिए भटकना ना पड़े । रमेश कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी तब होती हैं जब सुबह से लाइन में खड़े रहो और लिंक फेल हो जाए अलावा इसके शाम के समय घर वापस आने के लिए साधन की समस्या हो जाती हैं जबकि गोरखपुर में ऐसा नहीं हैं गोरखपुर कस्बा सभी दृष्टि से हमारे लिए केंद्र बिंदु हैं। यहां हम अपनी जरूरतों के साथ अन्य कार्यों के लिए आते जाते रहते हैं। लिहाजा हमें अपने अपने गंतव्यों तक की यात्रा करने के लिए आसानी से वाहन उपलब्ध रहते हैं। जिसे देखते हुए आधार कार्ड केन्द्र प्रारंभ कराने की मांग की जा रही है।
Published on:
14 Dec 2019 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
