21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यालयों में स्वच्छता पखवाडे की गतिविधियों का आयोजन

स्वच्छता पखवाडा अंतर्गत हाथ धुलाई का दिया प्रशिक्षण

2 min read
Google source verification
Conduct activities of sanitation fortnight in schools

Conduct activities of sanitation fortnight in schools

शहपुरा। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं जिला पंचायत डिंडोरी के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाडा 1 से 15 सितंबर तक शाला स्वच्छता की गतिविधि क्रियान्वन अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र शहपुरा के विद्यालयों में भी गतिविधि संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में स्वच्छता शपथ स्वच्छता जागरूकता दिवस हरा भरा विद्यालय मुहिम स्वच्छता सहभागिता दिवस साबुन से हाथ धुलाई दिवस व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस अंतर्गत शाला में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता भोजन के पूर्व शौच के बाद साबुन से हाथ धोना नाखून काटना रोज नहाना दातुन करना खुले में शौच नहीं करना तथा शौचालय का उपयोग करना से होने वाले स्वास्थ्य पर असर एवं स्वच्छता के व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई। शाला में गठित बाल केबिनेट द्वारा प्रत्येक बच्चे के नाखून दांत की सफाई की निगरानी के बारे में बताया गया। उक्त गतिविधियां जनपद माध्यमिक प्राथमिक शाला शहपुरा कन्या माध्यमिक शाला शाहपुरा माध्यमिक प्राथमिक शाला रनगांव प्राथमिक शाला गुतली, माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला बरखेड़ा बिजौरी अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक शाला शहपुरा प्राथमिक शाला वनवासी मोहल्ला शहपुरा सी.बेसिक शाला कन्या प्राथमिक पुत्री शाला शहपुरा बालक माध्यमिक शाला शहपुरा सहित सभी विद्यालयों में स्वच्छता गतिविधि संचालित की जा रही हैं। जिसमें शिक्षक छात्र शाला प्रबंधन समिति सदस्य अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। बीईओ पी डी पटेल बीआरसी जी पी साहू जनशिक्षा केंद्र प्रभारी डीके व्यवहार के निर्देशन में जनशिक्षक अश्विनी कुमार साहू अमर उलाडी प्रधानाध्यापक आर एस गुरुदेव राम साहू समस्त विद्यालय से नियमित अद्यतन जानकारी ले रहे हैं एवं आवश्यक मार्गदर्शन दे रहे हैं। स्वच्छता पखवाड़े अंतर्गत आगामी दिवस की गतिविधियां पर भी जानकारी दी गई है।

मशीन से की आंखों की जांच
गोरखपुर। करंजिया विकास खण्ड के अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में सोसायटी भवन के पास बने सामुदायिक भवन में सोमवार को डिंडोरी से आंख के बीमारियों के जानकारों के द्वारा नि:शुल्क आंख जांच का शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय व दूरदराज से आये 130 पीडि़तो ने आंख की जांच मशीन से करवाई डिंडोरी आये हर्ष चौहान ने बताया कि शिविर में आंख जांच कराने आये मरीजों की आंखों को मशीन के द्वारा जांच की गई। जिसमें कुछ लोगों को मोतियाबिंद तथा ग्लूकोज जैसी गंभीर बीमारियों के लक्षण पाए गये। इसके अलावा रेटिना, पठने में दिक्कत होना, कम दिखाई देना, आंखों से पानी आना आंखों का लाल होना जैसे आंखो के विकार के मरीज आये जिन्हे उचित परामर्श देते हुये उपचार सहित आपरेशन करने की सलाह दी गई।