19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना बेस व पथरीली रेत से हो रहा निर्माण

बस्ती विकास योजना मद से 10 लाख की लागत से बनाई जा रही सड़क

2 min read
Google source verification
Construction without base and rocky sand

बिना बेस व पथरीली रेत से हो रहा निर्माण

डिंडोरी. जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलाईखार में सघन बस्ती विकास मद योजना से मुख्यमार्ग से कृपाल के घर तक दस लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सडक निर्माण के दौरान बेस डालना था परन्तु बेस के स्थान पर पथरीली रेत डालकर मापदण्ड के विरूद्ध निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सीसी रोड निर्माण के दौरान गुणवत्ता को ताक में रखकर मनमानी पूर्वक निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत है। ज्ञात हो कि जहां एक और शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण ग्राम विकास हेतु कार्य कराने के लिए ग्राम के सरपंच एवं सचिव को पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य कराने का सर्वाधिकार है परंतु ग्राम पंचायत बिलाईखार में बिना प्लास्टिक बिछाये व बिना बेस डालें ही रोड की ढलाई कर दी गई।
जिम्मेदारों की मनमानी
तकनीकी जानकारों की माने तो रोड की मोटाई 10 इंच होनी चाहिए। किन्तु ग्राम पंचायत के द्वारा मापदण्ड के विरूद्ध सीसी सडक निर्माण के नाम पर लीपा पोती की जा रही है। यह सडक कुछ ही दिनों में उखड जाएगी या नष्ट हो जाएगी। ग्रामीणों की मांग है कि जिले के उच्चाधिकारियों के द्वारा निर्माणाधीन सडक की जांच कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जायें। जिससे स्थानीय लोगो को लंबे समय तक सडक सुविधा का लाभ मिल सकें। हालांकि बजाग जनपद पंचायत में यह पहला मामला नही हैं। इस तरह अनेको मामले है किन्तु अधिकारियों की अनदेखी से मनमानी पूर्वक निर्माण हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा इस तरह के गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों में नियंत्रण न होने से शासकीय धन का खुलेआम जमकर बंदरबाट किया जा रहा है।
गुणवत्ता की अनदेखी
गुणवत्ता की अनेदखी कर मनमानी ढ़ंग से बनाई जा रही सीसी रोड की जानकारी जिम्मेदार उपयंत्री को दी गई तो उन्होने गोलमाल जवाब दिया। निर्माण कार्य बस्ती विकास के तहत कराया जा रहा है जबकि उपयंत्री का कहना है कि उक्त कार्य 14 वॉ वित्त से मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। शासन द्वारा गॉव के विकास के लिए दी जा रही राशि का खुला दुरूपयोग किया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए है। जिससे बस्ती विकास योजना अंतर्गत कराए जा रहे तमाम निर्माण कार्य अनियमितता की भेंट चढते नजर आ रहे है।
कार्यवाही की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा निर्माण कार्य में मनमानी की जा रही है। ग्रामीणों ने उक्त सीसी सडक निर्माण की जांच करो जिम्मेदारों के विरूद्ध कार्यवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार बजाग जनपद के दर्जनों ग्राम पंचायतों में इसी तरह का मनमानी पूर्वक निर्माण कार्य कराया जा रहा है।