झनकी बजाग मार्ग निर्माण में लेटलतीफी, ग्रामीण परेशान
बजाग. ग्रामीणों को जन सुविधा मुहैया कराने एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की जाती है। ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्रामीण जन को सुविधा मिलने में वर्षों लग जाते है। ऐसा ही मामला विकासखंड बजाग का प्रकाश में आया है। बजाग मुख्यालय से झनकी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से नौ किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 7 मार्च 2018 को अनुबंध हुआ था। जिसमें 5 किलोमीटर डामरीकरण कर आज भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से आधी अधूरी सड़क बनाई गई है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
एक किमी की सड़क पर वन विभाग का रोडा
ग्रामीणों की माने तो 3 वर्ष हो चुके हैं आज भी रोड 4 किलोमीटर बनना बाकी है। हालांकि सड़क निर्माण के दौरान इस मार्ग पर 1 किलोमीटर जंगल के अंदर से सड़क निर्माण होना था। जिसे लेकर सड़क निर्माण में वन विभाग द्वारा रोक लगा दी गई थी तथा वन क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 27 जनवरी 2022 को वन विभाग द्वारा अनुमति प्रदान की गई। वन विभाग से अनुमति मिले दो माह से ज्यादा होने लगा लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य नहीं करवाया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई। इसके बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से मांग की गई है कि सड़क निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि आने जाने में ग्रामीणों को सुविधा मिल सके। अधूरे सड़क निर्माण के कारण ग्रामीणों का इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। आज भी ग्रामीणों को पथरीलें रास्तों से गुजरना पड़ रहा है।