
ओआइसी राज्य शिक्षा केन्द्र ने किया स्कूलों का निरीक्षण
डिंडोरी/गोरखपुर. करंजिया विखं अंतर्गत शुक्रवार को कस्बा गोरखपुर में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के ओआईसी सुबोध सक्सेना प्रायमरी बालक कन्या स्कूल पहुंच कर स्कूल में किये जा रहे नवाचार का बारीकी के साथ निरीक्षण किया। अवलोकन के दौरान भोपाल से आए अधिकारी सुबोध सक्सेना ने बच्चों से संवाद करते हुए उनके बौद्धिक क्षमता की जांच की व संवाद के दौरान विद्यार्थियों के नैतिक मूल्यों को भी परखा। पूंछे गए सवालों के जवाब संतोष जनक पाए जाने पर शबाशी देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा भी किया। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा स्कूलों का मूल्यांकन करने प्रतिवर्ष प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जाता है। इसके अंतर्गत विद्यालयों में शैक्षिक व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया । इसी क्रम में करंजिया विकास खंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में शालेय व्यवस्था संचालन की स्थिति एवं बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि का जायजा लेने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के ओआइसी सुबोध सक्सेना का आगमन हुआ । ओआईसी के द्वारा प्राथमिक शाला गोरखपुर का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ओआईसी के द्वारा आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए । गुणवत्ता सुधार हेतु सर्व शिक्षा अभियान की पूरी टीम सहित समस्त सत्यापन कर्ताओं के द्वारा विद्यालयों की सघन मॉनीटरिंग की जा रही है। परीक्षण उपरांत विश्लेषण के आधार पर अकादमिक गैप्स की पहचान की जाएगी और उनमें सुधार के लिए प्रयास किए जाते हैं। इस वर्ष प्रतिभा पर्व के आयोजन बीआरसी अजय राय ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में शालेय शैक्षिक व्यवस्था मूल्यांकन हेतु एक सत्यापन कर्ता अधिकारी को नियुक्त किया गया है। सत्यापन कर्ता अधिकारी प्रतिभा पर्व के दिन विद्यालयों में जाएंगे और शाला में उपस्थित रहकर निर्धारित प्रक्रिया अनुसार मूल्यांकन कार्य कराएंगे।
बाल सभा आज
प्रतिभा पर्व के अंतिम दिवस में बाल सभा का आयोजन किया जाना है। बाल सभा को वार्षिकोत्सव की तरह समारोह पूर्वक मनाए जाने के निर्देश हैं। जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी शशिभूषण बघेल, शैलेष जैन, अरूण यादव, सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Published on:
14 Dec 2019 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
