21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएड की परीक्षा दे रहे शिक्षक की मौत

शिक्षक की मौत सदमें में परिजन

2 min read
Google source verification
DAD test teacher death

DAD test teacher death

डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत मेकलसुता कॉलेज में शनिवार को डी.एड. की परीक्षा दे रहे एक शिक्षक की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसे कॉलेज प्रबंधन ने जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक विभागीय तौर पर संचालित डी.एड. के प्रथम वर्ष के पांचवे चरण की परीक्षा मेकलसुता कॉलेज में संचालित थी। जहां संकुल सक्का के विभिन्न शालाओं के शिक्षक परीक्षार्थी के तौर पर शामिल हो कर परीक्षा दे रहे थे, दोपहर 2.30 से शुरू हो कर 5.30 बजे तक परीक्षा का समय निर्धारित था। संकुल के अन्य शिक्षको के साथ सक्का निवासी पुष्पराज मानिकपुरी पिता रोहणी प्रसाद मानिकपुरी 32 वर्ष बरगा के प्राथमिक शाला में संविदा शिक्षक के पद पर पदस्थ है और वह भी परीक्षा दे रहे थे। इसी दौरान लगभग 4.50 में उनकी तबियत बिगड़ गई और जिस डेस्क में बैठे थे अचानक लुढक गये। परीक्षा की ड्यूटी में तैनात मेकलसुता कॉलेज के शिक्षक ने देखा और प्राचार्य को घटना की सूचना देते हुये अन्य परीक्षार्थी शिक्षको की मदद से पुष्पराज को बाहर निकाला गया तब तक वह बेहोश हो चुके थे चेहरे में पानी डाल होश में लाने के प्रयास के साथ ही 108 वाहन को भी कॉल किया गया लेकिन 108 वाहन के आने में लेट लतीफी को देखते हुये निजी साधन से पुष्पराज को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
आई.सी.डी.एस. का लिपिक बाइक से गिर कर घायल
डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत शनिवार दोपहर लगभग 2.30 बजे अमरकंटक रोड में जेल बिल्डिंग के पास बाइक से तितराही जा रहे आई.सी.डी.एस. का लिपिक बाइक से गिरकर चोटिल हो गया। जिसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक समनापुर में महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थ लिपिक राम बैकुंठ बरौतिया पिता केहर सिंह 50 वर्ष निवासी बिरसा नगर डिंडोरी दोपहर को अपने नाती के साथ बाइक क्रमांक एम.पी.52 एमए 1362 से तितराही पुत्र के पास जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन से क्रासिंग के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनो सवार गिर कर चोटिल हो गये जिसमें लिपिक को गंभीर चोट आई है वही नाती को मामूली खरोच है।
स्कूल से लौट रहे शिक्षक के साथ मारपीट
डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत खरगहना में शुक्रवार शाम 7 बजे स्कूल से वापस लौट रहे शिक्षक का रास्ता रोक कर दो भाईयो ने मारपीट की। जिसकी शिकायत शिक्षक ने कोतवाली में दर्ज कराई है। शिक्षक की शिकायत पर धारा 341, 294, 323, 506, 34 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शाला खरगहना में पदस्थ शिक्षक बाइक से घर वापस जा रहा था और मूलदास के घर के नजदीक पहुंचा तो रास्ते में भगवान सिंह ने रास्ता रोक कर कहने लगा कि चार दिन पूर्व मै शराब पिया था तो मुझे क्यो समझा रहा था, कहते हुये गाली गलोज के साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद दौडकर भगवान सिंह का बडा भाई जयसिंह आ गया और दोनो मारपीट करने लगे। बीच बचाव के लिये एलम सिंह आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई।