18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भटक कर गांव पहुंचे हिरण पर श्वान ने हमला कर किया घायल

शुक्रवार की सुबह एक हिरण भटक कर गांव में प्रवेश कर गया

less than 1 minute read
Google source verification
Deer attacked by a deer who rushed to village

Deer attacked by a deer who rushed to village

डिंडौरी/गोरखपुर. करंजिया विखं अंतर्गत रुसा पंचायत के गांव पंडरी तलाब में शुक्रवार की सुबह एक हिरण भटक कर गांव में प्रवेश कर गया। जिस पर श्वानों ने हमला कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार सुबह के समय लोग अपने अपने दिनचर्या में लगें थे। उसी समय अचानक जोर जोर से श्वानों के भोकने की आवाज आने पर एक ग्रामीण बाहर निकला और आवाज की दिशा में कदम बढ़ाकर देखा तो कुछ श्वान हिरण पर हमला कर रहे थे। ग्रामीण ने पास में से ही पड़े लकड़ी को लेकर कुत्तों को भगाया तथा हिरण को अपने साथ लाकर पानी पिलाया इतनें में वन विभाग को जानकारी मिलने पर अमला गांव पहुंचा और हिरण को उपचार के लिए अपने साथ करंजिया मुख्यालय ले गया। वन्यप्राणियों के इस तरह आबादी में आने से लोगों में चर्चा का विषय बन गया हैं। अभी बीते दिन हाथियों का झुंड इसी स्थान के आसपास दिनभर ठहरा रहा और आज ये हिरण। लोगों का मानना हैं कि पूर्णतया प्रतिबंध के प्रभाव से चारों तरफ सूनसान हैं कहीं भी किसी तरह का शोरगुल नहीं हो रहा हैं। यहीं कारण हैं कि वन्यप्राणियों को स्वच्छंद वातावरण में विचरण करने मिल रहा हैं और वो आबादी वाले क्षेत्रों में प्रवेश कर रहें हैं ।