22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंच-सचिव के विवाद में उलझा ग्राम पंचायत का विकास, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

रोजगार न मिलने से अन्य शहरों की ओर पलायन कर रहा मजदूर वर्ग

less than 1 minute read
Google source verification
Development of Gram Panchayat entangled in dispute between Sarpanch and Secretary, villagers are not getting the benefits of the schemes

Development of Gram Panchayat entangled in dispute between Sarpanch and Secretary, villagers are not getting the benefits of the schemes

डिंडौरी/बजाग. ग्राम पंचायत भानपुर में इन दिनों पंचायत सचिव की मनमानी से सभी विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सरपंच, पूर्व सरपंच व सचिव के बीच चल रहे विवादों की शिकायत अधिकारियों से की गई थी। बावजूद इसके मामला नहीं सुलझ रहा है। आपसी तनातनी के चलते लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है वहीं लगभग एक महीने से पंचायत सचिव कार्यालय में अपनी उपस्थित दर्ज नहीं कराई है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाने से सैकड़ों जॉबकार्ड धारी परिवार पलायन करने मजबूर हो रहे हंै। पंचायत सचिव व रोजगार सहायक की लापरवाही से पेरशान यहां वहां भटक रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया सचिव लगातार अपने कर्तव्य से विमुख होकर लंबे समय से कार्यालय नहीं आ रहे हैं। मुख्यालय के नजदीक पंचायत होने के बावजूद भी यहां लापरवाही बरती जा रही है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। सचिव के पंचायत न आने से हितग्राही मूलक कार्य अटके हुए हैं, तीन महीने से लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। गौरतलब है की विगत पंचवर्षीय भी सरपंच सचिव ने निर्माण कार्यों में जमकर शासकीय राशि का दुरुपायोग किया था। जिसके वजह से आहरण संवितरण में रोक लगा दी गई थी, जिससे ग्राम का विकास लगभग तीन वर्षोंं तक अटका रहा। लंबे समय से पंचायत में कोई भी कार्य नहीं हो पा रहे थे।
इनका कहना है
आपके के माध्यम से जानकारी मिली है कि सचिव पंचायत में नहीं बैठ रहा है, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
एमएल धुर्वे, सीईओ जनपद बजाग