26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भक्तो ने सुनी मां रेवा की उत्पत्ति की कथा

मां नर्मदा तट पर 9 दिवसीय रेवा पुराण ज्ञान महायज्ञ का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
patrika_news_1.jpg

Devotees heard the story of the origin of mother Reva

डिंडोरी. मां रेवा के पावन तट पर नर्मदा गंज स्थित श्रीसीताराम मंदिर प्रांगण में 9 दिवसीय नर्मदा पुराण ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पंडित सूरज प्रसाद गौतम की स्मृति में कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कथा का वाचन मां नर्मदा अनुरागी पंडित वीरेंद्र प्रसाद तिवारी कर रहे हैं। मां नर्मदा पुराण के चौथे दिन व्यास ने मां रेवा की उत्पत्ति की कथा बताई। साथ ही प्रभु श्रीराम और मां नर्मदा से जुड़े प्रसंगों का वर्णन किया। महायज्ञ के प्रबंधक द्वय राजेन्द्र प्रसाद व रामचंद्र गौतम ने बताया कथा में डिंडोरी समेत शहपुरा, बरगांव, समनापुर, मडियारास, बिछिया, सिमरिया, छांटा, किंवटी, धनुआसागर, घनाघाट, लुकामपुर आदि जगहों से श्रद्धालु कथा सुनने और पुण्यलाभ लेने आ रहे हैं। वहीं देश के कोने-कोने से मां नर्मदा की परिक्रमा के लिए डिंडोरी पहुंच रहे भक्तगण भी महायज्ञ में पहुंच रहे हैं। कथा का समय दोपहर 01 से शाम 06 बजे तक है। शाम 06 बजे के बाद जबलपुर और भोपाल से आए संगीत कलाकारों की ओर से भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी जा रही है। कथा का आयोजन 25 जनवरी तक किया जाएगा। समापन अवसर पर विशाल प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा जाएगा।