
Dirt out of dirt
शहपुरा। डिंडोरी जिले अतंर्गत नगर परिषद शहपुरा में साफ -सफाई के अभाव में नगर की सभी नालिया गंदगी से बजबजा रही है। नियमित साफ सफाई के नहीं होने के कारण नालियां चोक हो गई है। जिसके कारण नालियो का गंदा पानी घरों में घुस रहा है। जिससे लोगों का जीना मुहाल है कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर परिषद के जिम्मेदारों द्वारा सफाई व्यवस्था में ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके कारण अभी हाल ही में हुई बारिश के बाद नालिया चोक हो गई इस प्रकार की कहानी पूरे शहर के निचली बस्ती में देखने को मिल रहा है। इसी प्रकार का मामला वार्ड नम्बर सात में देखने को मिल रहा है। जहां सड़क के दोनो तरफ कचरे का अंबार लगा हुआ है और नियमित सफाई नहीं होने से कांक्रीट की सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। साथ ही इस रास्ते पर मढिया, श्मसान घाट व तलैया पड़ती है। जहंा पर निस्तार के लिए लोग इस सड़क का प्रतिदिन इस्तेमाल करते है। चूंकि इस रोड पर अभी हाल ही में नई सड़क का निर्माण कर माडल रोड से जोड़ा गया है, पर करीब दो मीटर पुरानी सड़क के पास ठीक से कार्य नहीं किया गया। जिसके कारण नाले पर बनी पुलिया पर करीब घुटनों तक कीचड़ जमा हो रहा है। नगर के अन्दर रास्ते व नाली की साफ -सफाई महीनो में कभी कभार दो चार बार कर दी जाती है। नगर के सभी वार्डों में नियमित साफ -सफाई नही होने के कारण पूरे नगर के नाले व नालिया बजबजा रही हैं। जिसमें कई तरह के बीमारी जनक कीट पतंगो को प्रकोप नगर में बढ गया है।
इनका कहना है
मामला मेरी जानकारी में है में ठेकेदार व इंजीनियर को रोड आगे तक बढ़ा कर बनाने के लिए कहूंगा। साथ ही इस रास्ते की कई बार जेसीबी लगाकर सफाई की गई है, पर स्थानीय लोग यहीं पर पूरा कचरा फंेक जाते है उन्हे भी जागरूक किया जाऐगा।
राजेश गुप्ता, अध्यक्ष नगर परिषद शहपुरा
जिले में अब तक ६७२.९ मिमी औसत वर्षा
डिंडौरी। जिले में नौ अगस्त तक सामान्य वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख डिण्डोरी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नौ अगस्त को डिण्डोरी में 5.2 अमरपुर में 15, समनापुर में 3, बजाग में 4.4, करंजिया में शून्य, शहपुरा में 9, मेंहदवानी में 15 मिमी तथा जिले में औसत वर्षा 7.4 मिमी वर्षा वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार से एक जून से नौ अगस्त तक जिले में औसत 672.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें डिण्डोरी में 532.5, अमरपुर में 700, समनापुर में 562.5, बजाग में 773.1, करंजिया में 966, शहपुरा में 616 तथा मेंहदवानी में 559.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। एक जून से नौ अगस्त तक जिले में कुल वर्षा 4710 मिमी दर्ज की गई है।
Published on:
10 Aug 2018 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
