
District Hospital will be replaced by rejuvenation campaign
डिंडोरी। स्वच्छ भारत अभियान मे सार्वजनिक स्थलों पर सफाई को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। आबादी के बड़े हिस्से की स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जन स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र सामाजिक सुरक्षा का प्रमुख तंत्र हैं। अस्पतालों में स्वच्छ पीने का पानी साफ-सफाई और स्वच्छता संक्रमण की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण हैं। यह देखा गया है कि अगर इस तरह की प्रक्रियाओं को अपनाया जाता है, तो मातृ मृत्यु दर मे 19 प्रतिशत तक की कमी की जा सकती है। इन प्रयासों में सहायता करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार बेहतर सफाई स्वच्छता और संक्रमण की रोकथाम का श्रेष्ठ कार्य करने वाले शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों को पुरस्कृत करने के लिए एक राष्ट्रीय पहल कायाकल्प अभियान की शुरूआत की है। इस कायाकल्प अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं व बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों का निवसीड संस्था द्वारा प्रशिक्षण रखा गया। जिसमें उन्हे संक्रमण नियंत्रण के लिए हाथ धोने के सही समय के साथ सही तकनीक से हाथ धोने की प्रक्रिया को समझाया गया। साथ ही अस्पताल केंद्र का सही रख रखाव, स्वच्छता और सफाई कचरे का प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, सहयोगी सेवाएं, स्वच्छता संवर्धन विषय पर भी प्रशिक्षण दिया गया। ताकि सभी शासकीय अस्पतालों को कायाकल्प अभियान के अंतर्गत मानक मापदंडो को पूरा करा कर पुरस्कार के लिए नामिनीत कराया जा सके। साथ ही समुदाय व रोगियों को शासकीय अस्पतालों के संक्रमण रहित वातावरण के साथ ही स्वच्छ पीने का पानी व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल मे कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को भी अस्पताल केंद्र में मानक स्तर की सफाई हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया। ताकि वो गुणवत्ता पूर्ण सफाई कर सके । प्रशिक्षण मे सीएमएचओ जिला डिंडोरी द्वारा सभी स्टाफ को प्रशिक्षण मे दी गई। समस्त जानकारी को अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्रों में लागू करने के लिए निर्देशित भी किया। उक्त प्रशिक्षण मे कायाकल्प वॉश कार्यक्रम के डिस्ट्रिक क्वालिटी कंसल्टेंट शक्ति राठी द्वारा सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं व सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। साथ ही इस प्रशिक्षण मे विभाग की ओर से डीएचओ, डीपीएम व निवसीड की ओर से बलवंत राहंगडाले व राजेश साहू भी उपस्थित हुए।
Published on:
07 Jun 2018 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
