
Doctors are treating village patients sitting in metros
डिंडोरी. कमिश्नर जबलपुर संभाग अभय वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहानी देवरी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों का उपचार एवं दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्पेशलिस्ट टेली कंसल्टेशन के द्वारा मरीजों का नियमित रूप से उपचार करने को कहा गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहानी देवरी में मरीजों का टेली कंसलटेशन के माध्यम से महानगरों के डॉक्टरों के द्वारा ऑनलाईन 15 से 20 मरीजों का रोजाना उपचार किया जा रहा है। मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी जांच रिपोर्ट टेली कंसल्टेशन के माध्यम से डॉक्टरों को बताई जाती है। जिसके आधार पर डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का उपचार किया जाता है। जिले के मरीजों को टेली कंसल्टेशन के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में श्यामलाल ने टेली कंसल्टेशन के माध्यम से नोएडा के डॉक्टरों से ऑनलाईन उपचार कराया। श्यामालाल ने डॉक्टर को अपनी सम्पूर्ण बीमारी तथा जांच के रिपोर्ट के बारे में बताया। डॉक्टर ने सम्पूर्ण रिपोर्ट का अध्ययन कर श्यामलाल को चिकित्सा परामर्श देकर उनके लिए दवाईयां लिखी। टेली कंसल्टेशन के माध्यम से जिले के मरीज महानगरों के डॉक्टरों से अपना सफल उपचार करा रहे हैं।
बच्चों का करें स्वास्थ्य परीक्षण
कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केंद्र कोहानी देवरी का निरीक्षण किया। उन्होने आंगनबाड़ी केद्रों का संचालन बेहतर ढंग से करने, बच्चों की उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज करने व नियमित रूप से मेनू के आधार पर भोजन वितरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि बच्चों का नियमित रूप से वजन एवं स्वास्थ्य परीक्षण करें जिससे कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उपचार किया जा सके। कमिश्नर ने आंगनबाडी केन्द्र में बच्चों को खेलने के लिए खिलौने अनिवार्य रूप से उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। जिससे बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्रों में खेल-कूद कर सकें। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के अंतर्गत दर्ज गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के संबंध में जानकारी ली। आंगनबाडी केन्द्र में किचन शेड का निर्माण करने तथा पेयजल समस्या का निराकरण करने को कहा।
Published on:
03 May 2023 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
