
Driver dies due to pressure in the engine of tractor
डिंडोरी. कोतवाली थाना अंतर्गत रविवार की रात लगभग 11 बजे बिंझौरी में चौंक कार्यक्रम में पानी का टेंकर छोड़कर वापिस घर लौट रहे ट्रैक्टर चालक की ईंजन में दबने से मौत हो गई। घटना के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मर्ग कायम करते हुये चालक का शव के पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पीएम करा परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार खांडे पिता धन्नूलाल खांडे 20 वर्ष निवासी बिंझौरी जबलपुर में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। दो दिन पूर्व वह अपने गांव आया था रविवार को गांव में एक चौंक कार्यक्रम था जहां अपने बड़े भाई उमेश खांडे के टै्रक्टर से वह पानी का टेंकर छोड़कर घर वापिस लौट रहा था। रास्ते में एक बड़े पत्थर में टैक्टर के ईंजन का पहिया आ गया और टै्रक्टर ईंजन पलट गया जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
महिला के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज
डिंडोरी कोतवाली थाना अंतर्गत बल्लारपुर में रविवार शाम 4 बजे महिला के घर में घुसकर तीन युवकों ने छेड़छाड़ करते हुये जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर धारा 294, 323, 354ए, 452 एवं 506 के तहत मामला दर्ज किया है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह अपने घर के भीतर थी तभी गांव के ही राजू परधान, कंकलेश्वर परधान एवं पवन परधान तीनों आकर घर में घुस गये और बुरी नियत से हांथ पकडऩे लगे। जब उसने जोर से चिल्लाना शुरु किया तो तीनो घर से बाहर आंगन में आ गए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। महिला ने कोतवाली पहुंच उक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ षिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शराब बिक्री करते युवक पकड़ाया
डिंडोरी सिटी कोतवाली अंतर्गत साकेतनगर निवासी युवक को रविवार रात लगभग 8 बजे देशी शराब के साथ पुलिस ने जबलपुर स्टेंड के पास पकड़ते हुये आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सागर गुप्ता पिता सीताराम गुप्ता 25 वर्ष बस स्टेंड के नजदीक शराब का विक्रय कर रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़कर पास में रखे कार्टून की तलाशी की तो 14 पाव देशी प्लेन कीमत 840 रूपये बरामद कर विक्रय के संबंध में दस्तावेज की मांग की लेकिन युवक ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये। जिस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम 34ए के तहत कार्रवाई करते हुये युवक को गिरफ्तार कर जमानती मुचलके में रिहा कर दिया है।
Published on:
29 May 2018 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
