15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2011 की जनगणना में नाम न होने से नहीं मिल रहा आवास का लाभ

वर्षों से पीएम आवास के लिए परेशान है महिला

less than 1 minute read
Google source verification
Due to non-availability of name in the 2011 census, the benefit of housing is not available.

Due to non-availability of name in the 2011 census, the benefit of housing is not available.

गाड़ासरई. ग्राम पंचायत की एक महिला हितग्राही पिछले 25 वर्षों से आवास के लिए परेशान है। पीएम आवास के लिए उसने कई बार आवेदन भी किया लेकिन जिम्मेदारों ने कार्रवाई नहीं की। रेखा बाई ताम्रकार ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से ग्राम पंचायत में आवास योजना का लाभ लेने आवेदन जमा कर रही है। लेकिन आज तक लाभ नहीं मिल सका। पीडि़ता ने बातया कि उसके मकान की हालत जर्जर हो चुकी है। दीवारों में दरारें आ गई है।बरसात में घर के अंदर पानी भर जाता है। बरसात के दिनों में वह प्लास्टिक लगाकर किसी तरह गुजारा करती है। रेखा ताम्रकार ने बताया कि उसके पति को गुजरे 8 वर्ष हो चुके हैं। तब से उनके घर की हालत बहुत खराब चल रही है। बेटा भी बेरोजगार है। जिस कारण बहू भी मजदूरी करने जाती है। तब जाकर घर का गुजारा हो पाता है। इसके बाद भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार आवास योजना से वंचित रखे हुए हैं। 13 मई को ग्राम पंचायत गाड़ासरई में आयोजित जन सेवा शिविर में भी महिला ने आवास की मांग करते हुए आवेदन किया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत गाड़ासरई सरपंच का कहना है कि जन सेवा शिविर में माहिला ने आवास के लिए आवेदन किया है, लक्ष्य आने पर आवास स्वीकृत हो जाएगा।
इनका कहना है
2011 की जनगणना में महिला का नाम पीएम आवास योजना के डाटा में नहीं था वर्ष 2018 में इनका नाम आवास प्लस में जोड़ दिया गया है आगामी वर्ष में लक्ष्य प्राप्त होने पर लाभ दिया जाएगा।
शक्ति साहू, रोजगार सहायक