19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आफत बनकर आई बारिश, आंधी तूफान से आशियाने उजड़े

कई किलोमीटर तक मार्ग हुआ जाम, ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही

2 min read
Google source verification
Due to the tremendous rain, thunderstorms erupt in Asia

Due to the tremendous rain, thunderstorms erupt in Asia

डिंडोरी/गोरखपुर। सोमवार को जिले के करंजिया विकासखण्ड में आंधी तूफान के साथ बारिश भारी तबाही लेकर आई यहां कई किलोमीटर तक बडे और पुराने पेड धराशायी हो गये और सडकों पर आ गिरे बारिश के साथ लगभग पंद्रह मिनट तक जोरदार ओलावृष्टि भी हुई जिससे बडा नुकसान हुआ है। यहां पर लोगों के घरों, खेत सहित बाग बगीचे को बडी क्षति हुई है जानकारी के अनुसार पूरे इलाके में तबाही के चलते हालात भयावह हो चुके हैं। अचानक आंधी तूफान के चलते यहां पर बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह ठप्प हो गई है कई इलाकों में बिजली के खम्भे गिर गये हैं जिससे आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई है। समाजसेवी अखलाक कुरैशी भाईजान ने बताया कि उन्होंने आंधी तूफान के बाद हालात का जायजा लेने का प्रयास किया और झनकी गांव तक पहुंचे जहां पहुंचने में उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पडा पूरे मार्ग पर बडे बडे वृक्ष धराशायी हो गये हैं उन्होंने बताया कि यहां झनकी, करौंदी और ढीमरटोला में बडी तबाही हुई है लोगों के घरों के छप्पर उड गये हैं ओलों ने भारी तबाही मचाई है। झनकी से गोपालपुर, गोरखपुर, सढवा मार्ग पूरी तरह जाम है।
झनकी गांव के निवासी गणेश पिता भाव सिंह के नये बन रहे मकान के ऊपर बिजली का खंभा गिर गया साथ ही दीवार में दरार आ गई गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई इसी तरह मन्नू सिंह पिता राम सिंह धुर्वे का मकान गिर गया जिसमें मुर्गियो की मौत हो गई हादसे में बकरा बकरी मलबा में दब गये, गणेश पिता धनीराम, मनोज पिता बाबूराम के मकान के ऊपर नीम का वृक्ष गिर गया। भंजन सिंह तेकाम, इंद्रावती तेकाम के मकान की सीमेंट सीट हवा में उड़ गयी। सुरेश पिता बिसन धुर्वे, जयसिह पिता बलिराम पन्द्राम, हेमंत गंगा परस्ते, जानू पिता भगतराम सुखना पिता समारू मरावी, नरेशपन्द्राम राजेश मार्को, छन्नू पन्द्राम, मायाराम मरावी, सुखराम मरावी, भान सिह पन्द्राम, रंजीत बंसल, अशोक, चेतराम मरावी, ज्ञानसिंह धुर्वे, महेश पन्द्राम, धीरज गवले, सहित दर्जनों लोगों के घरों के छप्पर, खपरा उड़ गए है। जुगदेई पंचायत के गांव करौदी में उत्तम पिता खज्जू सिंह आर्मो रज्जू छोटेलाल, परषोत्तम पिता शिकारी मरावी, अमर पिता चैत्र सिंह धुर्वे, सुखसेन पिता बहादुर उइके के मकान के खपरे उड़ गये। सैलवार पंचायत के गांव ढेगाटोला में आम के बगीचे मे लगे 25 पेड़ आम सहित कटहल , केला के पूरी तरह उखड़कर जमीन पर गिर गए। ठाकुर मार्को को लगभग एक लाख रूपये का नुकसान पूरा परिवार का पालन पोषण का जरिया था बगीचा अब परिवार पालने का संकट सामने है।
इस पूरे इलाके में जमकर तबाही हुई है और अंधेरा होने के कारण नुकसान का आंकलन नहीं लगाया जा सकता है ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां पर बसाहट दूर दूर भी है लिहाजा हर घर तक पहुंचना संभव नहीं हो पाया परंतु यहां कुछ घण्टे की आंधी तूफान में जो तबाही हुई है उससे उबर पाने में ग्रामीणों को काफी मशक्त करनी पडेगी। फिलहाल ग्रामीण अपने आपको सुरक्षित करने में जुटे हुये हैं प्रशासन का अमला गांव तक नहीं पहुंच पाया है। अचानक आये आंधी तूफान से ग्रामीण भी काफी हैरत में है। गौरतलब है कि इस इलाके में हर साल आंधी तूफान बारिश या ओला से काफी नुकसान होता है लेकिन कभी भी प्रशासन की ओर से पूर्व सूचना नहीं दी जाती है यहां कृषकों की संख्या अधिक है और उन पर मौसम की मार सबसे अधिक पडती है प्रकृति के प्रकोप से वह उबरने का प्रयास करते हैं कि फिर से इस तरह की घटना हो जाती है।