22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही मिलने के बाद भी रोजगार सहायक पर नहीं हो रही कार्रवाई

दो माह बीतने के बाद भी जांच प्रतिवेदन तैयार नहीं कर पाया जांच दलबजाग. बीते दो माह पूर्व ग्राम पंचायत गिरवरपुर के रोजगार सहायक ने ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार किया था जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने जनपद कार्यालय बजाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की थी। लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी अब […]

less than 1 minute read
Google source verification

दो माह बीतने के बाद भी जांच प्रतिवेदन तैयार नहीं कर पाया जांच दल
बजाग. बीते दो माह पूर्व ग्राम पंचायत गिरवरपुर के रोजगार सहायक ने ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार किया था जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने जनपद कार्यालय बजाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की थी। लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जनपद सीइओ ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की थी लेकिन जांच टीम की उदासीनता और जीआरस से आपसी गठजोड़ के कारण आज तक रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी। 11 जून को ग्राम पंचायत पहुंचे जांच दल ने ग्रामीणों के बयान लेकर पंचनामा तैयार किया था लेकिन अधिकारियों को अबतक रिपोर्ट नहीं पहुंची। जांच दल ने इस बात को भी माना है कि ग्रामीणों की शिकायत सही हैं। अब सवाल यह उठता है कि जब रोजगार सहायक के विरुद्ध की गई शिकायत सही है फिर जनपद के अधिकारी संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने में किस बात की देर कर रहे हैं । इस मामले में ग्रामीणों ने जांच दल पर जीआरएस से गठजोड़ आरोप लगाया है। वहीं मामले की शिकायत जिला प्रशासन से करने की बात कही है। ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था शिकायत ग्रामीणों ने 22 मई को कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की थी । ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में आने वाले हितग्राहियों से गाली गलौच करता है, राशन पर्ची बनवाने या किसी भी योजना का लाभ प्रदाय करने के एवज में मुर्गा और शराब की मांग करता है, रोजगार सहायक की फरमाइश पूरी न करने वाले हितग्राहियों को उसके गुस्से का सामना भी करना पड़ता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रोजगार सहायक शासन की योजनाएं का लाभ सिर्फ अपने परिवार के लोगों दिया जाता है।