scriptश्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा पर देश भर में होंगे आयोजन, घर-घर पहुंचकर लोगों को दिया जा रहा आमंत्रण | Events will be organized across the country on the consecration of Shr | Patrika News
डिंडोरी

श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा पर देश भर में होंगे आयोजन, घर-घर पहुंचकर लोगों को दिया जा रहा आमंत्रण

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भाजपा की हुई बैठक

डिंडोरीJan 15, 2024 / 01:09 pm

shubham singh

Events will be organized across the country on the consecration of Shri Ram Lalla, invitations are being given to people by reaching door to door.

Events will be organized across the country on the consecration of Shri Ram Lalla, invitations are being given to people by reaching door to door.

डिंडौरी. भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र सिंह राजपूत मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री के साथ देश के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जायेगा। इस कार्यक्रम को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया देखेगी। 22 जनवरी की दोपहर श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में रामलला को विराजमान करने का निर्णय लिया गया है। अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान एक हप्ते से शुरू हो जाएगा। मंदिरों में सुन्दरकांड का पाठ, 17 जनवरी को महाआरती, 18 जनवरी को भजन सत्संग, 19 जनवरी शक्ति उपासना दुर्गा चालीसा, 20 जनवरी को सामुहिक हनुमान चालीसा, 21 जनवरी को प्रभात फेरी व 22 जनवरी को सामुहिक रूप से एलइडी व प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा जाएगा। शहपुरा विधायक ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जिस मंदिर के लिए अनेको कार्यकर्ताओं आमजनों ने अपनी कुर्बानी दी है 500 वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद आज देश के प्रधानमंत्री के माध्यम से रामंदिर का कार्य सफल होने जा रहा है। अयोध्या श्रीराम मंदिर मे दर्शन के लिए 25 जनवरी से पंजीयन शुरू किया जायेगा। जिसमें आधारकार्ड एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा। बैठक में नरेन्द्र सिंह राजपूत, जयसिंह मरावी, सुनीता सारस,बद्रीप्रसाद साहू, मनोहर सिंह ठाकुर, महेश पाराशर, प्रीतम मरावी, मनका वनवासी, सुधीरदत्त तिवारी, स्कंद चैकसे, पवन शर्मा, अविनाश सिंह सैनी, राहुल पाण्डेय, हेमसिंह राजपूत, बीरेन्द्र साहू, राजकुमार मोगरे, राकेश सिंह परस्ते, महेश सिंह धुमकेती, परसराम नागेश, नरवदिया मरकाम, दशरथ सिंह राठौर, सुरेश नायक, डॉ. प्रदीप कुमार द्विवेदी, भागीरथ उरैती, सुदामा बर्मन, कुंवरिया मरावी, संदीप कांसकार, लक्ष्मी यादव, देवेन्द्र पाण्डे, रजनी श्रीवास, शान्तनु पाठक, दुर्गेश जोगी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकता मौजूद रहे।

Hindi News/ Dindori / श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा पर देश भर में होंगे आयोजन, घर-घर पहुंचकर लोगों को दिया जा रहा आमंत्रण

ट्रेंडिंग वीडियो