19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकलव्य स्कूल में आयोजित हुआ विदाई समारोह

फेयरवेल में पत्नी के साथ पहुंचे मंत्री ओमकार मरकाम

3 min read
Google source verification
Farewell ceremony organized in Eklavya School

Farewell ceremony organized in Eklavya School

डिंडोरी. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम अपनी धर्म पत्नी के साथ विदाई समारोह में पहुंच गए। विद्यालय के बच्चों के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यालय में कक्षा 12वीं में पढऩे वाले छात्र और छात्राओं को समारोह आयोजित कर विदाई पार्टी दी जाती रही है। विदाई समारोह सोमवार 10 जनवरी को आयोजित किया गया बच्चों का आमंत्रण पाकर मंत्री ओमकार मरकाम ने तुरंत ही अपनी सहमति प्रदान कर दी। समारोह में मंत्री के आगमन की सूचना पाकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई। अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में से बच्चों के बीच पहुंचे मंत्री मरकाम का स्वागत छात्राओं ने तिलक लगाकर मुख्य द्वार पर किया। इसके बाद मंत्री मरकाम कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सरस्वती पूजन कर दीप प्रज्वलित किया। स्कूली छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना के बाद अतिथि स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री मरकाम को पुष्पगुच्छ देकर विद्यालय के प्राचार्य ओपी डेहरिया ने स्वागत किया वहीं विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी मंत्री की धर्मपत्नी कुसुम मरकाम को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
सर्व सुविधा युक्त होंगे एकलव्य विद्यालय-
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को मन लगाकर ईमानदारी से पढ़ाई करने का संदेश देते हुए मंत्री ओमकार मरकाम ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा। जिले के आदिवासी छात्र छात्राओं के अध्ययन में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी मंत्री मरकाम ने बताया कि अभी फिलहाल जिले में दो आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हैं तीसरे की सौगात भी जिले को जल्दी ही मिलने वाली है।
नशे से दूर रहें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने की नसीहत भी दी उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर एवं उसके आस-पास किसी भी प्रकार के नशे की सामग्री का क्रय और विक्रय प्रतिबंधित है यदि कोई व्यक्ति नशे से जुड़ी हुई चीजों का क्रय-विक्रय करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशस्ति पत्रों का किया वितरण
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अंतर राज्य खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी करते हुए अपने विद्यालय का नाम रोशन किया, विभिन्न विधाओं में पुरस्कार जीते उन सभी बच्चों को मंत्री ने बधाई देते हुए निरंतर आगे बढऩे की बात कही। विभिन्न विधाओं में विद्यालय के साथ-साथ जिले का नेतृत्व करने वाले छात्र-छात्राओं को मंच से प्रशस्ति पत्रों का वितरण भी मंत्री ओमकार मरकाम ने किया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल रहने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र बांटे।
अच्छा लगता है बच्चों के साथ बैठना
स्कूली छात्र छात्राओं के बीच पहुंचे मंत्री ओमकार मरकाम ने मंच से कहा कि बच्चों के साथ रहना उनसे बातें करना उनके बीच बैठना उनको बड़ा अच्छा लगता है किंतु समय अभाव की बात कहते हुए मंत्री ने कहा कि ऐसा कर पाना संभव नहीं हो पाता।
बच्चों ने दी मंत्री को कॉपी पेन की भेंट-
कार्यक्रम में शिरकत करने आए मंत्री ओमकार मरकाम को स्कूल के छात्र और छात्राओं ने कॉपी और पेन की भेंट दी। बता दें कि मंत्री मरकाम अपने पिछले कई कार्यक्रमों में मंच से यह घोषणा कर चुके हैं कि उनके स्वागत में बड़े-बड़े उपहारों पर कोई खर्च ना किया जाए, बल्कि बतौर उपहार उन्हें कापी और पेंसिल दी जाए जिसे वे जरूरतमंद बच्चों में बांट सकें। बच्चों से प्राप्त ट्रेन और उपहार को मंत्री ओमकार मरकाम ने विद्यालय की ही एक छात्रा को आशीर्वाद स्वरुप प्रदान कर दिया।
विद्यालय के विकास के लिए दिए कई अनुदान
विदाई समारोह में पहुंचे मंत्री ओमकार मरकाम ने विद्यालय के विकास के लिए कई सौगातें दी। विद्यालय के मंच को पक्का और सुविधा युक्त बनाने,पे्रयर ग्राउंड में पक्का फर्श करने के निर्देश विभाग के उपयंत्री को दिए। साथ ही विद्यालय तक पहुंचने के लिए सीसी रोड के निर्माण की अनुमति भी प्रदान की।