
Fear of diarrhea spread in this village, three died in three days
डिंडोरी. मढिय़ारास में डायरिया से विगत 3 दिनों में 3 लोगों की मौत होने पर ग्रामीण को बीमारी बढऩे का डर सताने लगा है। जिसके कारण बीमार डरे सहमे लोग अब जिला अस्पताल इलाज के लिए जा रहे हैं। गांव के आधा दर्जन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं हैरत की बात ये है कि डायरिया से तीन लोगों की मौतों के बाद भी स्वास्थ्य महकमे को भनक तक नहीं लगी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद ही स्वास्थ्य अमला हरकत में आया और गांव जाकर जांच करना शुरू किया। ग्रामीणों की माने तो मढियारास गांव में बीते 1 सप्ताह से रिमझिम बारिश से नल से गंदा पानी आ रहा था। ग्रमीणों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ा। गंदे पानी से गांव में डायरिया ने धीर-धीरे पैर पसार लिए। एक के बाद एक ग्रामीण बीमार होने लगे। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक तीन ग्रामीणों की मौत उल्टी दस्त से हो गई। ग्रामीणों की माने तो बीते तीन दिनों में कल्लू प्रसाद, रमेश सिंह सहित एक महिला भूला बाई की मौत डायरिया से हुई है। जब गांव में हर दिन एक बाद एक मौत होने लगी तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आनन फानन में गांव में बीमार राजकुमार, रूकमणि बाई, सुनीता बाई, सरोज बाई, रामकली बाई और एक बच्चे को तत्काल जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। ग्रामीण एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पहुंचे और डायरिया फैलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को गांव पहुंची। और ग्रामीणों की जांच की। सूचना मिलने पर पीएचई विभाग भी हरकत में आ गया है। गांव में पानी के सेम्पल भी लिए जा रहे हैं। वहीं मामले में स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम विक्रम सिंह डायरिया से मौत होने की बात से इनकार कर रहे हैं। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि बीमारी के कारण मौत हो रही है और स्वास्थ्य विभाग को पता ही नहीं था। ग्रामीणों ने खुद जाकर स्वास्थ्य अमले को सूचना दी है।
Published on:
19 Aug 2022 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
