डिंडोरी

घर के सामने खड़े वाहन में लगी आग

26 जनवरी की रात्रि में 12 बजे की घटना

less than 1 minute read
Fire in the vehicle parked in front of the house

अमरपुर. पुलिस चौकी मुख्यालय अमरपुर में 26 जनवरी की रात्रि में 12 बजे घर के सामने खड़ी वाहन टाटा टियागों क्रमांक एमपी 28 सीए 5115 में अचानक आग लग गई। वाहन मालिक सचिन तिवारी महाविद्यालय अमरपुर में क्रीड़ा अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। जोकि राहुल साहू के मकान में रहते हैं। जहां हमेशा की तरह ही घर के सामने वाहन खड़ी की गई थी। वाहन में आग लगने की जानकारी मकान मालिक द्वारा सचिन तिवारी को 12.08 बजे रात्रि में दी गई। शोर शराबे से आस पास के पड़ोसी एकत्रित होकर आग बुझाने में लग गए। आग बुझाने में सफलता तो मिली परन्तु तब तक वाहन को भारी क्षति पहुंच चुकी थी। वाहन में पेट्रोल टैंक की ओर से आग लगी। जिससे एक पिछले चाक एवं सीट स्टेरिंग आदि अंदर से पूरी तरह से आग में जल गई हैं। जिसकी सूचना वाहन मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा आगजनी दर्ज की गई हैं। घटना स्थल से करीब 20 मीटर की दूरी पर एक माह पूर्व घर के आंगन में खड़ी लगी थी। जिसका जलने का कारण भी अभी तक अज्ञात हैं और इस प्रकार आगजनी की घटनाओं में इजाफा होता जा रहा हैं। वाहन मालिक का कहना हैं कि उनकी किसी से भी कोई बुराई नहीं हैं। उन्हें किसी व्यक्ति पर शक भी नहीं हैं ग्रामीणों की मांग हैं कि सीसीटीवी कैमरा चौराहों पर लगाया जाए।

Published on:
28 Jan 2021 06:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर