19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुल से टकराकर खाई में गिरी वेन, चार हुए घायल

अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई

2 min read
Google source verification
acc

Four Injured in road accident

डिंडोरी। तेज रफ्तार वाहनों के चलते जिले में आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। इसमें भारी वाहनों के साथ छोटे चार पहिया व बाइक चालक शामिल है। सड़क पर दौड़ रही इन वाहनों की गति इतनी तेज रहती है कि चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं। पुलिस जब तक वाहनों की गति को नियंत्रित करने का प्रयास नहीं करेगी तब तक सड़क दुर्घटना रोकने के सभी उपाय सफल साबित नहीं होंगे। शहपुरा थाना अतंर्गत बिछिया चौकी के देवरी ग्राम के पास निवास से शहपुरा मार्ग में वैन दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें चार लोगो को गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात करीब बारह बजे के आसपास वैन क्रमांक एम पी 20 बीए 3347 वाहन निवास से शहपुरा की तरफ जा रहा था तभी ग्राम देवरी के पास वेन अनियंत्रित
होकर पुल से टकरा गई और पुल से नीचे गिर गई।इस हादसे में वैन के परखच्चे उड़
गये तो वहीं सभी वाहन सवारो को गंभीर चोटे आई है। जिन्हे सूचना के
बाद 108 पायलट दीप तिवारी व ईएमटी सत्यनारायण गौतम ने
तत्काल मौके पर पहुंच सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
शहपुरा पहुंचाया जहां पर डूयूटी डा?टर एहतेराम अंसारी ने सभी घायलो को प्राथमिक उपचार देकर जबलपुर रैफर किया चंूकि दो घायलो को होश ही नहीं आ रहा था व बांकी दो और घायलो को अन्दरूनी गंभीर चोंटे लगी हुई थी।
पुलिस ने पूरे मामले में बताया कि सभी घायल चेरी ताल जबलपुर
निवासी थे। जिसमें सुनील रैदास पिता रामदास 35 ,मोनू विश्वकर्मा
पिता रेहा दास 28, शक्ति विश्वकर्मा पिता तिराचंद 32, रमेश कुलस्ते
पिता दालचंद 45 पुलिस के अनुसार सभी घायल लोग मजदूर थे।

मिक्सर मशीन से युवक की उंगली कटी
शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे एक युवक को घायल अवस्था में
जिला चिकित्सालय में कराया गया। जानकारी में बतलाया गया कि सपूरन
पिता सुखपाल 27 वर्ष निवासी पथरकुचा थाना गाड़ासरई दोपहर लगभग 2
बजे मिक्सर मशीन में ग्रीश लगा रहा था। इसी दौरान उसका दाहिना हाथ
चालू मिक्सर मशीन की चपेट मे आ गया। जिससे उंगलियां कट गई और
युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे निजी साधन से स्वास्थ्य केन्द्र
गाड़ासरई मे भर्ती कराया गया ।जहां उपचार के बाद जिला चिकित्सालय
रेफर किया गया। फिलहाल उपचार जारी है।