
GI pipe reaches Rusa from Samanpur without gate pass
डिंडोरी. जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग का केसिंग पाइप मामला अभी थमा भी नही था कि एक नय मामला संज्ञान में आया है। दरअसल शनिवार के दिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग समनापुर के स्टोर से एक पिकअप वाहन हैंडपंप में लगाने वाले 25 जीआई पाइप और इतनी ही रॉड लेकर विकासखंड करंजिया अंतर्गत ग्राम रूसा पहुंचा और एक निजी मकान में उक्त सामग्री उतारने लगा। इसी दौरान पास से ही गुजर रहे मीडिया कर्मियों ने शक के आधार पर गेट पास देखने को मांगा तो ड्राइवर ने स्पष्ट कर दिया कि उसके पास गेट पास नही हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब छोटे छोटे मामलों में सरकारी महकमा नियम कायदों की बात करता है तो फिर यहाँ नियम कैसे लागू नहीं हुआ। स्यह एक बडी चूक है या फिर जानबूझकर बरती गई लापरवाही। वह भी उस समय जब विभाग पहले से ही केसिंग पाइप मामले को लेकर सुर्खियों में है।
भ्रमित करते रहे अधिकारी
इस दौरान जब जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा की गई तो वह मामले में भ्रमित करते नजर आये। जहां ड्राइवर ठेकेदार का माल बता रहा था तो वहीं जवाबदार विभागीय कार्य की बात कर गुमराह करते नजर आये। इसके अलावा जब जवाब नहीं रहा तो गलती स्वीकार करते हुये स्टोर कीपर से चर्चा कर जानकारी देने की बात कही लेकिन वास्तविकता क्या है यह बताने की जहमत किसी ने नही उठाई।
पहले भी सामने आये मामले
यह कोई पहली दफा नहीं है कि कोई गाडी बिना गेट पास के जिले में नजर आई है। बल्कि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके है और केसिंग पाइप मामला भी यही दर्शाता है कि कहीं न कहीं विभाग ठेकेदारों से संलिप्ता अवश्य है अन्यथा की स्थिति में खुलेआम निजी बोरों में विभाग की केसिंग कैसी पहुंची। बहरहाल अब यह देखना होगा कि केसिंग पाइप मामले के अलावा उक्त गेट पास मामले में क्या कार्यवाही की जाती है।
इनका कहना है ..
बगैर गेट पास वाहन स्टोर से बाहर जाना नि:संदेह गलत है, मेरे द्वारा तत्काल समनापुर में संबंधित अधिकारी और स्टोर कीपर को नोटिश जारी कर उनसे जबाब मांगा गया है।
शिवम सिंन्हा, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रकीय विभाग डिंडोरी
Published on:
02 Mar 2020 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
