24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शौचालय बनवाने के बाद हितग्राही को किया अपात्र

हितग्राहियो की हो रही फजीहत

2 min read
Google source verification
Incompetent to beneficiaries after making toilet

Incompetent to beneficiaries after making toilet

डिंडोरी. स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शौचालय विहीन घरों मे शौचालय निर्माण कराने शासन द्वारा जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। जिम्मेदारों ने ग्रामीणों को इस एवज प्रेरित करते हुये राशि हितग्राहियों के खाते में आने की बात कही। इसके मद्देनजर ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण हेतु सामग्री क्रय कर शौचालय निर्माण करा लिया लेकिन शौचालय निर्माण उनके लिये फजीहत बन गया और ग्राम पंचायत के जिम्मेदार नुमाईंदे शौचालय निर्माण के बाद आनाकानी करते नजर आ रहे है। ऐसे दर्जनों मामले जनसुनवाई और संबंधित जनपद पंचायत में शिकायत के तौर परसामने आ रहे है। मंगलवार को जनसुनवाई मे भी समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मुकुटपुर के राजेश कुमार ने दर्ज कराई है। राजेश ने अपने शिकायत पत्र में हवाला दिया है कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के कहने पर उसने अपने घर में शौचालय निर्माण करा लिया और सप्लायर को सामग्री क्रय करने के एवज में भुगतान के लिये रोजगार सहायक से शौचालय निर्माण की राशि दिलाने की मांग की तो रोजगार सहायक ने राजेश को पात्र हितग्राही न होने की बात कहते हुये बात को टाल रहा है। जिससे हितग्राही के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है और सप्लायर समेत मजदूर राशि की मांग कर रहे है। शौचालय निर्माण उनके लिये फजीहत बन गया और ग्राम पंचायत के जिम्मेदार नुमाईंदे शौचालय निर्माण के बाद आनाकानी करते नजर आ रहे है।

फर्जी गवाह की हुई शिकायत
डिंडौरी। शहपुरा थानांतर्गत भिम्पार निवासी शिव प्रसाद सैयाम ने मारपीट के एक मामले मे महिला द्वारा झूठी गवाही देने की शिकायत जनसुनवाई मे की है। शिकायत के मुताबिक न्यायालय में मुन्नीबाई पति डुमारी लाल सैयाम के नाम से गवाही दर्ज की गई है। जबकि इस नाम की महिला गांव मे नही है। शिव प्रसाद ने गांव की ही गोमती बाई पर शंका जताते हुये मुन्नीबाई के नाम बयान देने की शिकायत कर जांच की मांग की है।