
Locks hanging in schools, teachers absent
डिंडोरी. नये शिक्षण सत्र के शुरूआती चरण में ही शिक्षा विभाग की पोल खुलने लगी है । प्रवेश उत्सव के बाद शिक्षक शालाओं से दूरियां बनाये हुये हैं और स्कूलों में ताला लटक रहे हैं। मामला विकासखंड करंजिया के चकरार व उद्दोर प्राथमिक माध्यमिक शाला का है जहां शिक्षकों की लापरवाही के चलते शाला के दरवाजों में ताले जड़े हुये हैं। विकासखंड अंतर्गत अन्य शालाओं में जहां सत्र की शुरूआत के बाद विद्यार्थियों के प्रवेश की कार्रवाई के साथ अन्य शाला से संबंधित क्रिया कलाप शुरू हो चुकी है। लेकिन यहां पदस्थ शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों से दूर भाग रहे हैं। उद्दोर माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक जोहन सिंह के संबंध में ग्रामीणों ने बतलाया कि पूर्व के सत्रों में भी शिक्षक द्वारा लापरवाही बरती जाती थी। शिक्षण कार्य के दौरान शिक्षक आये दिन शाला से नदारद रहते थे। कभी कभार शाला पहुंचते भी थे तो कुछ समय गुजारने के बाद अतिथि षिक्षक के भरोसे शाला संचालन का जिम्मा छोड़कर विकासखंड कार्यालय जाने की बात कह चले जाते थे। कुछ इसी तरह का हाल चकरार में संचालित शाला का भी है जहां जर्जर भवन में प्राथमिक शाला संचालित की जाती थी और माध्यमिक शाला एक ही कमरे में संचालित थी। ग्रामीणों की माने तो प्रवेश उत्सव के बाद उक्त दोनों ग्रामों में संचालित शालाओं में शिक्षकों की मौजूदगी नहीं रही। विद्यार्थी स्कूल खुलने की आश में निर्धारित समय पर पहुंच जाते हैं। लेकिन घंटों ताला न खुलने के बाद वापिस अपने घरों को चले जाते हैं कुल मिलाकर उक्त दोनों ग्रामों में संचालित प्राथमिक और माध्यमिक शाला के ताले शिक्षकों की गैरमौजूदगी के चलते लटके हुये हैं।
इस संबंध में आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है। मैं स्वयं जाकर जानकारी लूंगा। यदि लापरवाही पायी जाती है तो पदस्थ शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के लिये उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया जायेगा।
अजय राय, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक करंजिया।
Published on:
29 Jun 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
