
Mantram of 2018 victory for workers
शहपुरा। आगामी 2018 चुनाव को लेकर विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन शहपुरा के रानी दुर्गावती स्टेडियम में किया गया। जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता शमिल हुए ,कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया व मध्यप्रदेश गायन बालिकाओ के द्वारा गाया गया। कार्यक्रम की अगली कडी में केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कन्याओ का पूजन किया ,और सम्मेलन में पधारे साठ वर्ष से अधिक के कार्यकर्ता व पदाधिकारियो को साल श्री फल से सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री केशव सिंह भदौरिया ने सबसे पहले सभी मंडल अध्यक्षो को बताया कि कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत है कार्यकर्ता ही किसी भी चुनाव का निर्णय करता है इसलिए छोटे से छोटे कार्यकर्ता का हमेशा सम्मान करना चाहिए। भापजा पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो बूथ लेबल तक कार्यकर्ताओ को जोडे रहता है। सासंद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार दो सौ पार के साथ ही सभी लोग मैदान में उतरे। कांग्रेस ने 52 साल राज किया है और कांग्रेस ने आम आदमी के लिए कुछ नहीं किया पर हमारी भारतीय जनता पार्टी ने सभी वर्गो के लिए कार्य किया है। मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने बताया कि शिक्षा के बिना कोई आगे नहीं बढ सकता है इसलिए प्रदेश सरकार ने सबसे पहले शिक्षा पर ही ध्यान दिया है। जहां पहले बीस बीस किलोमीटर मे हाई स्कूल व हायर सेकेण्ड्री स्कूल थे पर अब पांच पांच किलो मीटर में इन स्कूलो को खोला गया है। जिससे कोई भी शिक्षा से बंचित ना रहे साथ ही हर ब्लाक में महाविद्यालय खोला गया है। जिससे उच्च शिक्षा से भी कोई बंचित ना रहे। सड़को का जाल बिछा दिया गया है ताकि आम आदमी नगर व महानगर से सीधा जुड सके ,बिजली 24 घण्टे दी जा रही है। सरकार ने सभी लोगो को मूलभूत सुविधाए जैसे रोटी ,कपडा ,मकान देने का प्रयास किया है साथ ही इस जिले को अभी एक और सौगात मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान अभी ख्ुाद आकर देने वाले है जिसमें करीब 130 गांवो को सतही नलजल योजना के तहत जोडा जावेगा। जिससे हर आम आदमी को पानी की समस्या से निजात मिल जाऐगी,इस सबके अलावा संबल योजना जैसे योजना प्रारंभ करके सरकार ने सभी लोगो को सबल बना दिया है साथ ही कहा कि सभी लोग अगामी चुनाव के लिए कमर कस कर कार्य करे । कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति धुर्वे, भरत यादव, सजंय साहू, बसंत गुप्ता, सुनील जैन, कमल अग्रवाल, अशोक अवधिया, संतोष साहू, गिरजा कारपेंटर, आकाष नामदेव, मनोहर सोनी, मनोहर ठाकुर, दुर्गेष साहू, रामजी गुप्ता, बाबा ठाकुर, थानी सिंह ध्ुार्वे, टेकेश्वर साहू, सपना जैन, पकंज साहू, डां अरविंद रजक, राजेश साहू, बंद्री साहू, सुशील राय व ग्राम केन्द्र प्रभारी ,पालक ,मोर्चा सदस्य ,व पदाधिकारी मौजूद रहे ।
Published on:
14 Aug 2018 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
