Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election 2023: नामांकन दाखिले की तारीख नजदीक, भाजपा- कांग्रेस के साथ इस पार्टी ने मैदान में उतार दिए प्रत्याशी

- डिंडोरी से हरेंद्र सिंह तो शहपुरा से अमान सिंह पोरते होंगे उम्मीदवार

less than 1 minute read
Google source verification
socialimage1_sudha_may22.png

MP Vidhan Sabha Election

डिंडौरी। विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के साथ ही अन्य राजनैतिक दलों ने भी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए हैं। नामांकन दाखिल करने की तारीख नजदीक आने के साथ ही अन्य राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों की सूची भी सामने आने लगी है। भाजपा व कांग्रेस के बाद अब भाजश और गोंगपा ने भी अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।

मंगलवार को गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी ने भी दोनों विधानसभाओं से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी ने डिंडोरी से हरेंद्र सिंह मार्को और शहपुरा से अमान सिंह पोरते को अपना उम्मीदवार घोषितकिया है।
जानकारों की माने तो डिंडोरी और शहपुरा दोनो ही विधानसभा सीटों में गोंगपा के अच्छे वोटर्स रहे हैं। डिंडौरी की राजनीति में गोंगपा का अच्छा खासा दखल रहा है।

भारतीय जनशक्ति चेतना पार्टी ने किया प्रत्याशियों की सूची जारी

मंगलावर दो पार्टियों ने अपने-आपने उम्मीदवारों कि सूची जारी कि, जिसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं भारतीय जनशक्ति चेतना पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों कि सूची जारी कर दी है। भारतीय जनसक्ति चेतना पार्टी ने डिंडोरी 104 से अपना प्रत्याशी चन्द्रसिंह कुशराम को तो शाहपुरा 103 से रमेश बनवासी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।