मंगलवार को गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी ने भी दोनों विधानसभाओं से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी ने डिंडोरी से हरेंद्र सिंह मार्को और शहपुरा से अमान सिंह पोरते को अपना उम्मीदवार घोषितकिया है।
जानकारों की माने तो डिंडोरी और शहपुरा दोनो ही विधानसभा सीटों में गोंगपा के अच्छे वोटर्स रहे हैं। डिंडौरी की राजनीति में गोंगपा का अच्छा खासा दखल रहा है।
भारतीय जनशक्ति चेतना पार्टी ने किया प्रत्याशियों की सूची जारी
मंगलावर दो पार्टियों ने अपने-आपने उम्मीदवारों कि सूची जारी कि, जिसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं भारतीय जनशक्ति चेतना पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों कि सूची जारी कर दी है। भारतीय जनसक्ति चेतना पार्टी ने डिंडोरी 104 से अपना प्रत्याशी चन्द्रसिंह कुशराम को तो शाहपुरा 103 से रमेश बनवासी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।