28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के एक और पदाधिकारी ने तोड़ा कानून, पुलिस ने किया गिरफ्तार

BJP Mandal Vice President arrested: विक्रमपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष समेत तीन लोगों को गैर-कानूनी काम करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। पुलिस ने इस मामले में चीज़े बरामद की है। (MP News)

less than 1 minute read
Google source verification
BJP Mandal Vice President arrested MP News

BJP Mandal Vice President arrested

MP News: भाजपा मंडल उपाध्यक्ष समेत तीन लोगों को डिंडौरी के विक्रमपुर में सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया। (BJP Mandal Vice President arrested) पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर इन सटोरियों को पकड़ा और उनके कब्जे से सट्टा पर्ची नकदी और अन्य सामान बरामद किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम विक्रमपुर में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रामानुज राव को पुलिस ने सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया।

वह चंदन प्रजापति के घर के पास सट्टा पर्चियों में अंक भरकर दांव लगवा रहा था। पुलिस के पहुंचते ही मौके पर भीड़ तितर-बितर हो गई और आरोपी भागने का प्रयास करने लगाए लेकिन पुलिस ने तत्परता से पकड़कर उसे अभिरक्षा में ले लिया। रामानुज रावए पिता मुकुंदलाल राव उम्र 45 वर्ष के पास से दो सट्टा पर्चियां एक डॉट पेन और 1245 नकद जब्त किया गया।

यह भी पढ़े- कलेक्टर को ऐसी-तैसी’ करने की धमकी, आजाद समाज पार्टी के 3 नेताओं पर केस दर्ज

भाजपा नेताओं पर पहले भी लगे हैं गंभीर आरोप

यह पहला मामला नहीं है जब भाजपा नेताओं का नाम अवैध गतिविधियों से जुड़ा हो। इससे पहले शराब तस्करी और खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन जैसे मामलों में भी कई नेताओं की संलिप्तता सामने आ चुकी है। अब सट्टा कांड में मंडल उपाध्यक्ष का नाम जुड़ने से संगठन की छवि पर सवाल उठ रहे हैं।

सट्टा खिलाते दो युवक भी गिरफ्तार

रोहित गुप्ताए पिता श्रीकांत गुप्ता उम्र 28 वर्ष को यात्री प्रतिक्षालय के पीछे सट्टा खिलाते पकड़ा गया। उसके पास से दो सट्टा पर्चियां एक डॉट पेन और 1210 नकद जब्त किया गया। सलील टीकेदार पिता तरापत टीकेदार उम्र 37 वर्ष को बंजारी मोड़ के आगे सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से दो सट्टा पर्चियां एक डॉट पेन और 900 नकद बरामद किए।