31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम से लौटे पति के घर के अंदर पहुंचते ही ‘पैरों के नीचे से खिसकी जमीन’…

mp news: घर पर पत्नी, 12 साल की बेटी और 10 साल का बेटा थे, जब पति घर लौटा तो तीनों फांसी के फंदे पर लटके हुए थे...।

2 min read
Google source verification
DINDORI

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के डिंडौरी से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर में मां व उसके दोनों बच्चे फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले हैं। घटना के वक्त महिला का पति काम पर गया हुआ था और वो जब घर वापस लौटा तो पत्नी व बच्चों को फंदे पर लटका पाया। बच्चों के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घर लौटा पति तो मंजर देख उड़े होश..

घटना जिले के मेहदवानी थाना इलाके के कुम्हारिन टोला गांव की है। यहां रहने वाला राजेन्द्र प्रजापित हाथ ठेले पर चाट-फुलकी की दुकान लगाकर अपना परिवार चलाता है। राजेन्द्र के परिवार में उसकी पत्नी व दो बच्चे थे। शुक्रवार रात को जब वो काम खत्म कर घर लौटा तो घर का दरवाजा अंदर था और जब वो किसी तरह घर के अंदर दाखिल हुआ तो अंदर का मंजर देख उसके होश उड़ गए। पत्नी मुध (35), बेटी शिवानी (12) और बेटा आदित्य (10) फांसी के फंदे में झूल रहे थे।

यह भी पढ़ें- राजा रघुवंशी की इस 'कमजोरी' का सोनम ने उठाया फायदा और…

बच्चों के बंधे थे हाथ-पैर

बताया जा रहा है कि घर की टीवी चल रही थी और दोनों बच्चों के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे। घटना से गांव में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। बच्चों के हाथ-पैर बंधे होने के कारण मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। पता चला है कि पत्नी मधु शाम को 6 बजे तक पति के साथ ठेले पर ही काम कर रही थी और फिर इसके बाद ही घर वापस आई थी।

यह भी पढ़ें- बड़ा खुलासा..राजा के मर्डर के बाद इस फ्लैट में नाम बदलकर छिपी थी सोनम रघुवंशी..