
Naib Tehsildar will investigate to deduct name from BPL
डिंडोरी. राजस्व अभिलेखों में सुधार के लिए एक नवंबर से 15 नवंबर तक शुद्धिकरण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान सभी राजस्व अभिलेखों में नामांतरण और भूमि स्वामी का नाम आधार कार्ड के अनुसार सुधारा जाएगा। कुछ त्रुटियों को जिला स्तर पर सुधारा जाएगा। शुद्धिकरण पखवाड़ा के लिए संपूर्ण तैयारियां पूर्ण करने, सभी तहसील कार्यालयों में प्राप्त आवेदन पत्रों पर तत्काल कार्रवाई करने कहा गया। फौती नामांतरण प्रक्रिया में महिला आवेदकों का नाम अनिवार्य रूप से दर्ज किए जाएं। यह निर्देश कलेक्टर रत्नाकर झा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग की बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डिंडोरी, एसडीएम डिंडोरी, एसडीएम शहपुरा, डिप्टी कलेक्टर डिंडोरी, तहसीलदार डिंडोरी, तहसीलदार शहपुरा, तहसीलदार बजाग, नायब तहसीलदार एवं आरआई मौजूद थे। कलेक्टर ने आंगनबाडी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया के दौरान ग्राम कुटेला के एक आवेदक का नाम गरीबी रेखा से काट देने के कारण उक्त प्रकरण पर जांच करने के आदेश दिए हैं। नायब तहसीलदार जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे। दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस को प्रकरण भेजा जाएगा। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बतरने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने एसडीएम डिंडोरी को उनकी कार्यप्रणाली में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। न्यायालयीन प्रकरणों का त्वरित ढंग से निराकरण करने को कहा है। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने तहसीलदार डिंडोरी के द्वारा अविवादित नामांतरण प्रकरण में विलंब करने के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार शहपुरा के द्वारा दर्ज प्रकरणों का निराकरण नहीं करने के कारण नोटिस जारी करने को कहा है। नायब तहसीलदार करंजिया को भी नोटिस जारी होगा। कलेक्टर ने इसी प्रकार से तहसील न्यायालय करंजिया के रीडर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। आरआई डिंडोरी और आरआई शाहपुर को भी नोटिस जारी किया जाएगा। कलेक्टर ने नर्मदा नदी के तट के किनारे किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए है। ग्राम मालपुर में स्थित मंदिर की भूमि पर किये गए अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। कलेक्टर ने इसके बाद स्वामित्व योजना के अंतर्गत अभिलेखों की प्रगति के संबंध में समीक्षा की। भू-राजस्व की वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से हितग्राहियों को लाभांवित करने को कहा।
Published on:
29 Oct 2021 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
