
Narmada Janmotsav celebrated with frenzy
डिंडोरी। मां नर्मदा जन्मोत्सव महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही नर्मदा मंदिर व तटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच पूजा अर्चना की और विभिन्न धार्मिक आयोजन किये गये। मुख्य नर्मदा मंदिर में विशेष पूजा आरती उपरांत भण्डारे का वितरण किया गया। साथ ही सैकडों की संख्या में भण्डारो के स्टाल नर्मदा तट व नगर में लगाये गये। अनुमान के मुताबिक सुबह से शाम तक लगभग एक लाख श्रद्धालु मां नर्मदा के दर्शन व पूजन के लिये पहुंच गये। दिन भर चले भण्डारों व पूजन के कार्यक्रम के बीच श्रद्धालुओं ने अलग-अलग यहां पहुंच माता को विशाल चुनरी अर्पित की। मुख्य मंदिर के अलावा, बस स्टैण्ड नर्मदा मंदिर, भवतारिणी मंदिर, शंकर घाट, इमली कुटी घाट, डेम घाट में जहां पूरे दिन एक सी भीड रही वहीं नगर में विभिन्न स्थानों पर स्टाल लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य नर्मदा मंदिर व आसपास तो बेहतरीन साज सज्जा की ही गई थी। साथ ही पूरे नगर में जगह-जगह टेंट पण्डाल में बलून, रंग बिरंगी झालर आदि से सजाया गया था। फूलों से विशेष सजावट आकर्षण का केन्द्र रही। नगर के मुख्य मार्ग में बने डिवाइडर को दोनों ओर से रंग बिरंगे कपड़ों से सजाया गया था। मार्ग के दोनों ओर बड़े-बड़े ध्वज लगाये गये। साथ ही एक ओर से दूसरी ओर भगवा झण्डियां सजावट को चार चांद लगा रही थीं। जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य घाट में मां नर्मदा की प्रतिमा की स्थापना की गई इसके अलावा बस स्टैण्ड, शंकर घाट, कालेज तिराहा के अलावा जगह जगह प्रतिमाओं की स्थापना की गई। जहां अनवरत भण्डारा चलता रहा। शाम होते ही दोनों तटों पर हजारों की संख्या में दीपक जलाकर साज सज्जा की गई। मुख्य घाट पर शाम की महाआरती में विशेष भीड देखी गई। युवाओं ने वाहन रैली व माता की प्रतिमा की शोभायात्रायें निकाली।
आर्केस्ट्रा का आयोजन
नगर के भारत माता चौक व पुरानी डिंडोरी में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। जिसमें ख्यातनाम गायकों ने माता के यशगान की प्रस्तुतियां दी। इसके पूर्व मुख्य नर्मदा मंदिर में तीन दिनों तक भजन गायन व नृत्य प्रतियोगिता के साथ रूद्री निर्माण का आयोजन हुआ। जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुये थे।
निकली बाइक रैली व शोभायात्रा
गाडासरई। गाड़ासरई में माँ नर्मदा जयन्ती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। गाड़ासरई के बजरंग मुहल्ले से बाइक रैली व् माँ नर्मदा की भव्य झांकी बैंड बाजों के साथ निकली। जो पूरे ग्राम में भ्रमण कर शाम मझियाखार के नर्मदा घाट पहुँची। जहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली शाम को महा आरती का आयोजन किया गया। माँ को चुनरी चढ़ाई गई,मझियाखार के घाट में सुबह से ही विशाल भंडारा किया गया। भंडारे में दूर-दूर से लोग आकर प्रसाद ग्रहण किया। वही चन्दनघाट के नर्मदा घाट में भी माँ नर्मदा की महा आरती कर विशाल भण्डारा किया गया ग्राम चन्दनघाट के लोगो ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर कार्यक्रम मनाने सहयोग किया।
Published on:
25 Jan 2018 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
