
New buildings of schools and hostels will be built to improve education
डिंडोरी. जिले के कलाकार अर्जुन सिंह धुर्वे, दुर्गा बाई व्याम और भज्जू श्याम को पद्मश्री पुरूस्कार मिलना गौरव की बात है। इन्होंने आदिवासियों की प्राचीन लोक नृत्य एवं चित्रकला को सहेजकर रखा है। इन्होने जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रविवार को ग्राम चाड़ा जनपद पंचायत बजाग में चौपाल आयोजित कर वन समितियों एवं बैगा जनजाति के लोगों से चर्चा कर रहे थे। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने चौपाल में पद्मश्री से सम्मानित अर्जुन सिंह धुर्वे को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अर्जुन सिंह धुर्वे, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत डिंडोरी अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, डीएफओ सलिल गर्ग, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ संतोष शुक्ला, तहसीलदार बजाग गोविंदराम सलामे, सीईओ जनपद पंचायत बजाग प्रदीप बघेल, महेश धूमकेती, अविनाश छावड़ा, डॉ विजय चौरसिया, सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि बैगा जनजाति को परंपरागत खेती के स्थान पर उन्नत खेती करने के लिए प्रेरित करें। इससे खेतों में फसलों का उत्पादन बढेगा, किसानों में समृद्धि आएगी। उन्होंने मनरेगा से बैगा जनजाति के किसानों के खेतों में फलदार पौधे लगाने को कहा। जिससे बैगा जनजाति के किसान फलदार खेती कर समृद्ध बन सकें। बैगा जनजाति के लोग वन समितियों से जुड़कर वनों का संरक्षण का कार्य कर रहे हैं। यह बहुत ही प्रेरणादायक बात है। उन्होंने कहा कि वनोपज वस्तुओं को समितियो ंके माध्यम से बेचें। इससे वनोपज वस्तुओं का उचित दाम मिलेगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि चाड़ा क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढने के लिए विद्यालय एवं छात्रावासों को बेहतर बनाया जाएगा। जो स्कूल भवन जर्जर व खराब हो चुके हैं, उनके स्थान पर नवीन भवन बनाये जाएंगे। विद्यार्थियों की पढाई पर विशेष जोर दिया जाएगा। जिससे वे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रो में अपने रोजगार स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत विशेष कार्य योजना तैयार कर घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा। इससे चाडा क्षेत्र में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से सभी हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। सभी गावं एवं मजरे-टोलों में पक्के आवास भवन बनाये जाएंगे।
ग्रामीणों ने रखी मांगें
केन्द्रीय राज्यमंत्री के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगें रखीं। वन समिति अध्यक्ष ग्राम सिलपिड़ी अमृत सिंह परस्ते ने बताया कि गांव में किसी भी किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल रही है। उन्होंने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने की मांग की। इसके साथ ही अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी-अपनी मांगे रखी। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने ग्रामीणों की सभी मांगों को विस्तार से सुना और विभागीय अधिकारियों को उक्त मांगों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
लखनू और रामू को मिला पक्का भवन
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने रविवार को ग्राम तांतर जनपद पंचायत बजाग में लखनू, बुधराम और रामू के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना सें तैयार पक्के भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का पक्का भवन बनाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत डिंडोरी अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ संतोष शुक्ला, तहसीलदार बजाग गोविंदराम सलामे, सीईओ जनपद पंचायत बजाग प्रदीप बघेल, महेश धूमकेती सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जिले के ग्राम तातर में पहले जिन स्थानों पर कच्चे मकान और झोपडी हुआ करते थे अब उन स्थानो में प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के भवन बनकर तैयार हो गये है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सभी हितग्राहियों को एक लाख पचास हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी। उक्त राशि से प्रधानमंत्री आवास योजना का पक्का भवन बनकर तैयार हुआ है। लखनू ने बताया कि उसका सपना था कि वह पक्के भवन में रहे लेकिन उसके पास इतने पैसे नही थे कि वह पक्का भवन बना पाता। उसे हर साल कच्चे मकान में खपरे और लकडिय़ां बदलनी पड़ती थी। बरसात के मौसम में पानी भी टपकता था। जिससे उसे बहुत परेशानी होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना ने उसके परिवार को इन परेशानियों से मुक्ति दिला दी है। पक्का आवास पाने के बाद सभी हितग्राहियों के चेहरे खिले उठे और उनके सपने पूरे हो गए।
Published on:
15 Feb 2022 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
