
Awareness rallies are being taken out from village to village, oath is being administered for voting.
डिंडौरी. आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर विकास मिश्रा एवं जिला नोडल स्वीप व सीईओ जिला पंचायत विमलेश सिंह के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ट्रांसजेंडर शिवकुमारी बनाफर ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया है। जिला नोडल स्वीप विमलेश सिंह ने शिवकुमारी बनाफर को पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने स्वीप प्लान में आगे आकर सहयोग करने के लिए शिवकुमारी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। जनपद पंचायत शहपुरा में स्कूली विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो और अन्य मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसी प्रकार से कार्यालय जनपद पंचायत अमरपुर में अधिकारी कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। जिले में आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के द्वारा गांव के मदाताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिसमें रंगोली, पेंटिंग, नुक्कड-नाटक आयोजित कर नागरिकों को आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने कहा जा रहा है और मतदान के महत्व को विस्तार से समझाया जा रहा है। साथ ही नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई जा रही है कि हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और मजबूत लोकतन्त्र में सहभागी बनें। जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद पंचायत बजाग में वोटर सेल्फी प्वाइंट में सभी ने सेल्फी ली और लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।
एसडीएम और सीइओ ने सेल्फी लेकर लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित
बजाग. विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में जगह-जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम अयोजित किए जा रहे हैं। जनपद पंचायत बजाग के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप प्लान के अंतर्गत जनपद पंचायत के माध्यम से विविध गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बजाग में वोटर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया है। शुक्रवार को एसडीएम बैधनाथ वासनिक व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जोशुआ पीटर ने शासकीय अमले के साथ एवं ग्राम पंचायत के सचिवों ने सेल्फी ली व मतदाताओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में सीइओ ने यहां के नागरिकों से आगामी चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आह्वान किया और मतदान के महत्व को विस्तार समझाया। उन्होंने लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें और मजबूत लोकतंत्र में सहभागी बने।
Published on:
14 Oct 2023 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
