
Payment for incomplete road was made without test report, construction is being done from settlement development item.
डिंडौरी. जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन 20 लाख की सीसी सडक़ में गुणवत्ता व निर्धारित मापदण्डो की अनदेखी की जा रही है। इस निर्माण में तकनीकी अमले और लेखापाल की मदद से अधूरी सडक़ का लगभग 9 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया गया है, जबकि अभी कार्य प्रगति पर ही है। इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने संयुक्त संचालक और अधीक्षण यंत्री नगरीय निकाय के साथ कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद डिंडौरी के वार्ड क्रमांक 15 में गायत्री मंदिर से मंडला मार्ग तक 20 लाख 84 हजार की लागत से 250 मीटर लंबी और 5 मीटर चौड़ी सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डिंडौरी द्वारा बस्ती विकास मद से राशि आवंटित की गई थी। सडक़ निर्माण में की जा रही गड़बड़ी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों को शिकायत पत्र प्रेषित किया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि संबंधित उपयंत्री एवं लेखापाल द्वारा बड़े पैमाने पर अनिमिताएं की गई हैं। बिना टेस्ट रिपोर्ट के ही अधूरी सडक़ का लगभग 9 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है, जबकि टेस्ट रिपोर्ट के अभाव में भुगतान नहीं करने का प्रावधान है। इसके साथ ही भुगतान करने के पूर्व शासन के निर्देशानुसार रोड निर्माण की कोर कटिंग आदि आवश्यक नियमों का पालन भी नहीं किया गया है। संयुक्त संचालक नगरीय निकाय को प्रेषित पत्र में उल्लेख है कि तकनीकी स्वीकृति के विपरीत कार्य कराया जा रहा है। पुरानी और जर्जर रोड को उखाडकर सीसी रोड का निर्माण नहीं किया जा रहा, जिससे एक ओर से सडक़ बन रही है और दूसरी ओर से फिर खराब होने लगी है। निर्माणाधीन सडक़ में पानी की तराई भी नहीं की जा रही है। स्थानीय निवासियों ने भी इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराई है।
उपयंत्री पर दर्ज है मामला
बताया जा रहा है कि जिस उपयंत्री की देखरेख में सीसी सडक़ का निर्माण कार्य हो रहा है उसके विरुद्ध अगस्त 2023 में लोकायुक्त में भ्रष्टाचार का प्रकरण भी दर्ज किया जा चुका है। उपयंत्री पर नगर पालिका चंदेरी जिला अशोक नगर में पदस्थापना के दौरान हेराफेरी और अनियमितता के गंभीर आरोप लगे हैं।
स्थानीय पार्षदों की शिकायत पर हटाया
लगातार विवादों में रहने वाले संबंधित उपयंत्री को स्थानीय पार्षद और कॉउंसिल की शिकायत पर डिंडौरी नगर परिषद से हटाया गया था। यहां भी उन पर मनमानी व अनियमितता के आरोप लगे थे।
इनका कहना है
मामले की शिकायत पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप मिश्रा, अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन जबलपुर
--------------------------------------
बस्ती विकास मद से निर्माणाधीन सीसी सडक़ में नगर परिषद के तकनीकी अमले द्वारा लगातार अनिमिताएं की जा रहीं हैं। पूर्व में वार्ड क्रमांक 1 में निर्मित सडक में गड़बडी पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश हुए हैं। इससे सबक लेना चाहिए।
रुदेश परस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष डिंडोरी
Published on:
26 Feb 2024 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
