
Road construction work incomplete even after spending crores of rupees, investigation stuck for four months
डिंडौरी. ग्रामीण अंचलों को मुख्य मार्ग से जोडकऱ आवागमन सरल बनाने के लिए सडक़ निर्माण के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत किए गए। यह राशि खर्च भी हो गई लेकिन जहां सडक बननी थी वहां सडक़ नहीं बन पाई। मामला जब उजागर हुआ तो विभागीय अधिकारी कर्मचारी अलग-अलग दलीलें देकर अपने आप को पाक साफ बता रहे हैं। कलेक्टर के आदेश पर जिला पंचायत सीईओ ने जांच समिति बनाई तो विभाग जांच समिति को दस्तावेज की उपलब्ध नहीं करा रहा है। दस्तावेजों के अभाव में पिछले चार माह से जांच अधर में लटकी है। जांच समिति दस्तावेज उपलब्ध न होने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है, वहीं विभागीय अधिकारी दस्तावेज उपलब्ध कराने और समय लगने की बात कह रहा है। जांच समिति को एक सप्ताह में प्रतिवेदन सौंपना था और चार माह से अधिक समय बीत गया। जानकारी के अनुसार जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलो को मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए लगभग 424 लाख की लागत से तीन सडक़ों के निर्माण की तकनीकी स्वीकृत मिली थी। इनमें से खाल्हे भंवरखंडी से बसनिया गोलीमार तक ग्रेवल सडक़ निर्माण लागत राशि 135.2 लाख, ग्रेवल सडक़ बसनिया गोलीमार घाट से जोहिला नदी लागत 140.682 लाख एवं बघाड़ से रामगूढ़ा लागत राशि 148.52 लाख जिनकी तकनीकी स्वीकृति 10 जून 2014 को जारी किया गया था। इन सडक़ों के निर्माण के लिए स्वीकृत राशि को खुर्द बुर्द करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगे थे। मामले की जांच के लिए कलेक्टर के आदेश पर जिला पंचायत सीईओ ने 21 जुलाई 2023 को जांच समिति बनाकर मय साक्ष्य एवं स्पष्ट अभिमत सहित साम दिवस में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने लेख किया था। इसके बाद से अब तक जांच ही चल रही है।
इनका कहना है
हमने एक माह पहले जांच प्रतिवेदन जिला सीईओ को सौंपा था, जिसमे जिक्र किया था की संबंधित विभाग ने आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं। प्रतिवेदन को फाईल मे सबमिट कर दिया था। जांच प्रतिवेदन के लिए सात दिवस का समय दिया गया था लेकिन चार माह बाद भी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए।
एसएस ठाकुर, कार्यपालनयंत्री, लोनिवि जांच समिति सदस्य
-----------------------------------
सभी दस्तावेज एकत्रित किए जा रहे हैं। जो भी भुगतान हुए हैं सभी नियमों के मुताबिक हुए है। मौके पर काम भी हुए है।
राजेंद्र सिंह धुर्वे, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डिंडौरी
Published on:
03 Feb 2024 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
