24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कागजों में बना दी सड़क, तीन साल बाद भी अधूरी है सड़क

अधूरी पडी सड़क जिसके निर्माण के नाम पर निकाल ली राशि

2 min read
Google source verification
Road made in paper, is still incomplete three years later

Road made in paper, is still incomplete three years later

गाडासरई। जनपद पंचायत बजाग के ग्राम शोभापुर ग्राम पंचायत में कागजों में सड़क निर्माण कराये जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सरपंच-सचिव ने कुछ अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। दरअसल वर्ष 2015 में बजाग जनपद के शोभापुर ग्राम पंचायत में पंच परमेश्वर योजना के तहत नारायण बनवासी के घर से मुख्य मार्ग तक 2 लाख 59 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड स्वीकृत हुआ था, लेकिन तीन साल गुजर जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने जब इस बात की जानकारी ली, तो पता चला कि फर्जी बिल लगाकर कागजों में सीसी रोड निर्माण पूर्ण दर्शाकर सरपंच सचिव ने राशि आहरित कर ली है। पंच परमेश्वर योजना की आफिसियल साइट में भी उक्त सड़क निर्माण कार्य में फर्जी बिल लगाकर राशि आहरित किया जाना दर्ज है। इस मामले में सरपंच का कहना है कि सड़क निर्माण के लिये जो मटेरियल खरीदा गया था, उस मटेरियल को पंचायत ने किसी साहूकार को उधार पर दिया है। सरपंच के जवाब से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क निर्माण में कितना गड़बड़झाला किया गया है। स्थानीय लोगो का कहना इस ग्राम पंचायत में कोई ध्यान देने वाला नही है, इसलिए सचिव सरपंचों की मनमानी चल रही है। ग्राम पंचायत भी हमेशा बन्द देखने को मिलती है। जिससे ग्राम के लोगो को पंचायत के कई कामों के लिए ग्राम पंचायत के चक्कर लगाने पड़ते है। लोंगो का कहना है कि पंचायत के किसी भी कार्य की जानकारी जनता को नही दी जाती है। ग्राम पंचायत शोभापुर निवासी पुरषोत्तम रजक का कहना है कि ग्राम पंचायत शोभापुर में किए गए निर्माण कार्य और कार्यो में लगे बिलों की जांच की जाए, तो पंचायत की सारी हकीकत सामने आ जायेगी। उनका कहना है भर्राटोला जाने वाले मार्ग में बहुत ज्यादा कीचड़ होता है। जहाँ से लोंगो को आने-जाने में परेशानी हो रही है, पर सरपंच से कई बार कहने पर भी सरपंच उस मार्ग की हालत खराब के खराब बनी हुई है।