24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर का आदेश, भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्‌टी घोषित

MP News: भारी बारिश के चलते डिंडौरी में अतिवर्षा के चलते कलेक्टर नेहा मारव्या ने सरकारी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है।

2 min read
Google source verification
फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जिले में हो रही लगातार बारिश की वजह से जिले के बांधो का जलस्तर बड़ी तेजी से बढ़ा है। बाणसागर डैम में 81.27प्रतिशत जलसंग्रहण हो चुका है। इसे देखते हुए चौथीबार 2 मीटर ऊंचाई तक चौथी बार 8 गेट खोले गए हैं।

आस-पास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते पानी की आवक लगातार बनी हुई है। प्रशासन ने डैम के निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने व जलभराव क्षेत्र से दूरी बनाए रखने लगातार लोगों को कहा जा रहा है।

स्कूलों में अवकाश घोषित

वहीं भारी बारिश के चलते डिंडौरी में अतिवर्षा के चलते कलेक्टर नेहा मारव्या ने सरकारी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है। मऊगंज के भी सभी स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है। लगातार चल रही बारिश के चलते रीवा में भी सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया गया है।

मऊगंज जिले के नई गढ़ी कस्बे में कई घरों में पानी भर चुका है। लोग जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। थाना परिसर भी पानी में डूबा हुआ है। पीथमपुर में तीन मंजिला मकान की निर्माणाधीन दीवार बारिश के कारण गिर गई।

अलर्ट मोड पर प्रशासन

बाणसागर के आस पास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते बड़ी तेजी के साथ डैम में जलभराव हो रहा है। बताया जा रहा है कि डैम में 1019 क्यूसेक जल का आगमन हो रहा है, जबकि जल निकासी की मात्रा 3191 क्यूसेक है। वर्तमान में स्पिलवे के माध्यम से 3080 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है, जिससे कि डैम में जलभराव का स्तर कम हो सके।

सतर्क रहने की सलाह

बाणसागर प्रबंधन व प्रशासन ने निचले इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। जल स्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। अधिकारियों ने निचले इलाकों की सड़कों और परिवहन मार्गों की निगरानी बढ़ा दी है। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वे किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।