
कड़ाके की ठंड ऐसी की जमने लगी बर्फ, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से भी कम
डिंडोरी/शहपुरा। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है। आलम ये है कि, वाहनों पर बर्फ जमने लगी है। बीते दो दिनो से ठंड ने विकराल रूप ले लिया है। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक धूप के कारण ठिठुरन से कुछ राहत मिल जाती है, लेकिन शाम 4 बजे से कंपकंपा देने वाली शीतलहर बहने लगती है। वहीं, रात 09 बजते ही मुख्य बाजार में भी सर्दी के कारण सन्नाटा छा जाता है। दिन की अपेक्षा रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
जमने लगी बर्फ
शनिवार की सुबह मां नर्मदा पुल पार खुले में खड़ी कार में ओस की बूंदों ने देखते ही देखते ही सख्त बर्फ का रूप ले लिया। ठिठुरन वाली ठंड से राहत पाने के लिए मां नर्मदा के किनारे परिक्रमावासी, राहगीर और यात्री सड़क पर फैले कचरे को जलाकर बैठे नजर आते हैं। जिला प्रशासन की ओर से सार्वजिनक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात को तापमान में गिरावट होने से अलाव की मांग तेज होती जा रही है। शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति और भी खराब है।
अलाव जलाने उठी मांग
शहपुरा नगर व आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से ठंड का कहर जारी है पिछले एक सप्ताह से आसमान में बदलो ने डेरा डाल रखा था और गुरुवार की रात से बदलो का गलना प्रारंभ हो गया जिसके चलते ठंड बढ़ गई और गाड़ियों के सीसे में बर्फ जमने की नोमत आ गई ,ठंड से एक तरफ आम आदमी परेशान है पर नगर परिषद शहपुरा के अधिकारियों को इससे कोई लेना देना नही है ,नगर में अलाव जलाने के लिये मांग की गई है।
महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र और राज्य सरकार से रखी ये मांग, देखें Video
Published on:
19 Dec 2020 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
