20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 साल बाद बना खास योग, जन्माष्टमी में यह उपाय करने के बाद मिलेगा लाभ

लड्डू गोपाल करेंगे अपने भक्तों की सारी समस्याएं दूर

less than 1 minute read
Google source verification
@Astrology

@Astrology

डिंडौरी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद के अष्ट्मी तिथि में हुआ था। इसी के उपलक्ष में हर साल भाद्र माह के अष्ट्मी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार 7 सितंबर को यह पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषी के अनुसार जन्माष्टमी पर तुलसी से जुड़े कुछ उपाय काफी लाभप्रद हो सकते हैं।
भगवान श्रीकृष्ण को अतिप्रिय हैं तुलसी
पं. वेद शरण गौतम ने बताया कि इस बार 30 साल बाद जन्माष्टमी पर खास योग बन रहा है। इस बार यह पर्व वृषभ राशि, रोहिणी नक्षत्र, दिन गुरुवार और सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जाएगा। इस संयोग में भगवान का जन्म भी हुआ था। भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी अतिप्रिय है। इस दिन अगर भक्त तुलसी से जुड़े कुछ उपाय कर लें तो लड्डू गोपाल उनकी सारी समस्याएं हर लेंगे। आर्थिक संकट दूर होंगे और जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी। जन्माष्ट्मी के दिन तुलसी के सामने बैठकर कृष्णा भगवान के चार नामों का जाप करना लाभकारी रहेगा। गोपाल, देवकीनंदन, गोविंदा और दामोदर इसके साथ ही कृष्णा भगवान के मूलमंत्र का जाप करें।
कृष्ण जन्माष्टमी पर करें यह उपाय
जन्माष्टमी के दिन माखन में तुलसी डालकर भगवान कृष्ण को भोग लगाए इससे आर्थिक स्थिति सुधरेगी। तुलसी के पौधे को लाल कपड़े में लपेट दे और महिलाएं तुलसी माता को सिंदूर अर्पण करें इससे सारे दु:ख दूर हो जाएंगे। जन्माष्टमी के दिन शाम को तुलसी माता के सामने घी का दीपक जलाएं एवं तुलसी माता की परिक्रमा करे सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी। सबसे खास बात जिन युवतियों की शादी विवाह मे देरी हो रही है। जन्माष्टमी के दिन तुलसी का पौधा अपने घर मे जरूर लगाएं, इससे समस्या समाप्त हो जाएगी।