
State Administrative Services Association District Unit Dindori submitted memorandum to the Chief Minister
डिंडौरी। मध्यप्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने कलेक्टर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें मध्य प्रदेश शासन के द्वारा संयुक्त कलेक्टर रमेश कुमार सिंह के खिलाफ की गई निलंबन की एकपक्षीय कार्रवाई का विरोध जताया। दरअसल पूरा मामला 9 अप्रैल का है जहां जिला कलेक्टर ने कोरोना संकट प्रबंधन की बैठक बुलायी थी। बैठक के पहले ही समाजसेवी डॉ डॉक्टर सुनील जैन और संयुक्त कलेक्टर रमेश कुमार सिंह के बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर धक्का मुक्की हो गई थी। जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर सहित उच्च अधिकारियों से की गई थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए मध्यप्रदेश शासन की उप सचिव ने संयुक्त कलेक्टर रमेश कुमार सिंह जो वर्तमान में कोरोना महामारी संकट में प्रभारी जिला दंडाधिकारी का दायित्व भी निर्वहन कर रहे हैं पर निलंबन की कार्रवाई की थी। राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की जिला इकाई ने मध्य प्रदेश शासन के द्वारा की गई एक पक्षीय कार्रवाई का विरोध जताते हुए संयुक्त कलेक्टर रमेश कुमार सिंह की तत्काल बहाली की मांग की है।ज्ञापन में संघ का कहना है कि प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने परिवार को छोड़कर 24 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं ऐसे में उनका पक्ष सुने बिना एक पक्षीय कार्रवाई करना उचित नहीं है।उनका निलंबन समाप्त कर सेवा में यथावत बहाल किया जाये।
Published on:
12 Apr 2020 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
