18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कीचड़ भरे रास्ते से महाविद्यालय पहुंच रहे छात्र, 5 वर्ष बाद भी किसी ने नहीं ली सुध

कुछ दिनों पहले कलेक्टर ने भी किया था सडक़ का निरीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
Students reaching college through muddy road, no one took care even after 5 years

Students reaching college through muddy road, no one took care even after 5 years

गाडासरई. शासकीय महाविद्यालय गाड़ासरई कीरब5 वर्ष से संचालित हो रहा है। महाविद्यालय बनने के बाद यहां की सडक़ आज तक नहीं बन पाई। आलम यह है कि मेन रोड से विद्यालय तक का रास्ता बारिश के बाद पूरी तरह कीचड़ से सन जाता है। विद्यार्थी कीचड़ भरे रास्ते से चलने मजबूर होते है। सडक़ निर्माण के लिए अभी तक ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। महाविद्यालय प्रबंधन सडक़ समस्या को लेकर जिला प्रशासन को कई बार अवगत भी कराया है। इतना ही नहीं विद्यालय की छात्राओं ने भी कलेक्टर को आवेदन दिया है। कुछ दिनों पहले कलेक्टर ने सडक़ का निरीक्षण भी किया था। इसके बाद आगे की कार्रवाई नहीं हुई। महाविद्यालय में 250 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। बारिश के बाद सडक़ पर दलदल की स्थिति निर्मित हो जाती है। जिसके कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सडक़ की हालत देखकर बहुत से विद्यार्थी नहीं आ रहे। जिससे महाविद्यालय में छात्रों की उपस्थिति में भी फर्क पड़ा है।
पहले भी की गई अनदेखी
महाविद्यालय भवन बनने के पहले शिव मंदिर के पीछे अव्यवस्थाओं के बीच महाविद्यालय का संचालन हो रहा था। यहां किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व प्राचार्य के अलावा कोई कर्मचारी नहीं थे। उस समय भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। समस्या को लेकर पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद महाविद्यालय का संचालन नवीन भवन में हुआ। महाविद्यालय तो संचालित होने लगा लेकिन यहां तक का पहुंच मार्ग अभी भी बदहाल है।