
Sunny walks through the road to get education
मेहदवानी .जिला मुख्यालय के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से विद्यालय पहुंच मार्गों के खस्ताहाल होने की शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही हैं। कीचड़ से भरे मार्गों से होकर नौनिहाल स्कूलों तक बमुश्किल पहुंच पा रहे हैं। किंतु व्यवस्था में कोई सुधार होते नजर नहीं आ रहा है। कुछ ऐसी ही स्थिति विकास खंड मुख्यालय मेंहदवानी स्थित अंग्रेजी माध्यम बालक आश्रम तथा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर तक पहुंच मार्ग का है। जहां छात्र छात्राओं व अभिभावकों सहित संस्थाओं में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
जानकारी के अनुसार उक्त दोनों संस्थाओं तक पहुंचने के लिए विश्राम ग्रह के पास से लेकर छात्रावासों के नजदीक तक मार्ग न होने से शुष्क मौसम में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में संस्थाओं तक पहुंचना टेढ़ी खीर साबित होता है क्योंकि अंग्रेजी माध्यम बालक आश्रम तथा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर का निर्माण पहाड़ी के ऊपर किया गया है और वहां तक पहुंचने के लिए मिट्टी पत्थरों वाले मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। जहां दुर्घटना का अंदेशा हमेशा बना रहता है छात्र छात्राओं के अविभावकों ने संस्था तक मार्ग निर्माण की मांग की है।
अन्य संस्थाओं के रास्ते भी खराब
शालाओं तक पहुंचने की समस्या यहीं खत्म नहीं होती। मुख्यालय मेहंदवानी में ही शासकीय मॉडल स्कूल, शासकीय मॉडल छात्रावास, शासकीय कन्या स्कूल में पढऩे वाले लगभग 900 छात्र छात्राओं सहित संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को भी बद से बद्तर कीचडय़ुक्त मार्ग से चलना मजबूरी बन गई है। मॉडल स्कूल के प्राचार्य के द्वारा बताया गया कि कभी कभी तो स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है जब छात्रावास में रह रही छात्राएं बीमार पड़ जाती है उन्हे कंधे में अस्पताल ले जाना पड़ता है। हमने पहुंच मार्ग के संबंध में अपने उच्चाधिकारियों को भी लिखित जानकारी दी है । वहीं मॉडल स्कूल में पढऩे वाली एक छात्रा के अभिभावक हैदर अली ने बताया कि मेरे द्वारा मुख्यमंत्री हैल्प लाईन में मार्ग की समस्या के बारे मे शिकायत दर्ज कराया था परन्तु आज तक समस्या का हल नहीं हुआ है।
इनका कहना है .
मार्ग न बनने से हमारे छात्र छात्राओं को बहुत परेशानी हो रही है इस संबंध में मेरे द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को तथा ग्राम पंचायत मेहदवानी को अनेक बार जानकारी दी गई है पर समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
एल एस. उद्दे् प्राचार्य, शासकीय मॉडल स्कूल मेहदवानी
Published on:
27 Aug 2019 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
