19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्शा के विपरीत जबर्दस्ती बना रहे नहर

मनमर्जी से लाईनिंग बनाने के लिए धमका रहा ठेकेदार

2 min read
Google source verification
The canal in the opposite direction of the map

The canal in the opposite direction of the map

शहपुरा। जनपद पंचायत शहपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलगांव में सिंचाई हेतु बिलगढा बांध का निर्माण किया गया। साथ ही एक मुख्य नहर व छोटी नहरों का जाल बनाया जा रहा है। जिससे किसानों को सिंचाई का लाभ मिल सके, पर इसके विपरीत नहर लाईन बनाने वाले ठेकेदार सारे नियमो को ताक पर रख कर नहर का निर्माण कर रहा है। जिसका ताजा उदाहरण ग्राम बरगांव में देखने को मिल रहा है। जहां नक्शे के विपरीत नहर लाईनिंग का कार्य करवाया जा रहा है। जिससे लोगो को नुकसान हो रहा है साथ ही विभाग के द्वारा नहर में फसने वाली जगह की न तो आज तक पर्ची दी और न ही नक्शे के अनुसार नहर लाईन ही बना रहे है। साथ ही जो किसान आवाज उठाता है उसे धमकाया जा रहा है। इस मामले में बरगांव के कृषक कांतेराम ने थाना शहपुरा जाकर ठेकेदार के विरूद्व शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि ग्राम पंचायत बरगांव निवासी कांतेराम झारिया पिता झुन्ना झारिया की पटवारी हल्का नम्बर 40 राजस्व निरीक्षक मंडल शहपुरा में खसरा नम्बर 889 में 0.23 हेक्टर भूमि है। जिसमें पहले के नक्से के अनुसार एक आरे जमीन नहर लाईनिंग में फंस रही थी।जो उसके घर के बाजू से निकल रही थी। कुछ दिनों बाद उसके घर के सामने बनने वाली पुलिया घर के दूसरे तरफ बनने लगी। जिसका विरोध कांतराम के दामाद भूरा झारिया ने किया। बताया गया है कि जल संसाधन विभाग द्वारा फंसने वाली सात आरे जमीन की पर्ची भी जारी नहीं की गई और ना ही मुआवजा दिया गया। साथ ही ठेकेदार द्वारा धमकाया जा रहा है। इस घटना के बाद कांतेराम ने कलेक्टर व जल संसाधन विभाग से शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ है।
मामले की जानकारी मुझे नहीं है, मैं अभी बाहर हूं, वापस आकर पूरे मामले को दिखवा लेता हूं ।
एन पी मेहरा
एसडीओ जल संसाधन विभाग