
ग्राम जोंधरा में हुई आगजनी की घटना
डिंडौरी/गोरखपुर.करंजिया पंचायत के अंतर्गत गांव चंदुवानटोला में बुधवार की दोपहर चली तेज हवा के झोंके से एक किसान के घर के पास लगे बिजली कनेक्शन की तार झाड़ में टकरा जाने के बाद निकली चिंगारी से मचान में रखा किसान का पैरा समेत जरुरत की चीजें लकड़ी आदि जलकर खाक हो गई। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बिजली कनेक्शन के तार झाड़ से टकराने के बाद शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैं, लेकिन आगजनी की घटना कैसी घटी? जांच उपरांत बाद ही स्पष्ट हो पाएंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवेन्द्र सिह मरावी के घर के पास बने मचान में पशुओं को खिलाने के लिए चारा भूसा पैरा आदि सामग्री के साथ-साथ अन्य जरुरत कुछ चीजें एवं लकड़ी का ढेर लगाकर रखा था। बुधवार की दोपहर तेज गर्मी के कारण घर में आराम कर रहें थे। उसी दरमियान पैदल चलने वाले राहगीर ने मचान में आग लगने की बात बताई। बाहर आकर देखा तो मचान से आग की लपटें निकल रही थी। हालांकि ग्रामीणों ने आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहें। तब तक पैरा के साथ-साथ लकड़ी कंडा आदि के ढेर आग में स्वाहा हो गए। किसान देवेन्द्र ने बताया कि मचान में पशुओं को खिलाने के लिए पैरा रखा था। इससे उनका चार माह का गुजारा आसानी से हो जाता। इसी तरह घरेलू उपयोग के लिए वर्षा काल में लकड़ी कंडा नहीं मिलता। जो आगजनी की घटना में सब स्वाहा हो चुका हैं। सूचना पर भाजपा करंजिया के मंडल अध्यक्ष राजकुमार मोंगरे भी घटनास्थल पर पहुंचे और किसान परिवार से घटना के संबंध में विस्तार से चर्चा किया इसके बाद संबंधित हल्का पटवारी से नुकसान का वास्तविक आंकलन कर पंचनामा तैयार कर तहसील कार्यालय में शीघ्र रिपोर्ट तलब करने की बात कही।
Published on:
28 May 2020 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
