
The houses of the poor collapsed, need a place to hide in the rain
बजाग. गरीबों व सबसे ज़रूरत मंद लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्राम पंचायत स्तर पर प्रारंभ की गई थी। इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो तो सबसे ज्यादा लाभ उन गरीबों को मिले जो झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी और ग्राम पंचायत कर्मियों की लापरवाही के चलते दर्जनों गांवों में गरीबों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कुछ दिनों पहले जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत गीधा का मामला संज्ञान में आया था कि वहां अनेक जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत बजाग माल अंतर्गत एक बनवासी परिवार का घर अत्याधिक वर्षा के चलते ढह गया। जबकि इस तरह के गरीबों को आज तक प्रशासन आवास नहीं दिला पाया है। बजाग माल निवासी रामकली पति शिवराम 5 वर्षीय नाती के साथ रह रही है। जिसकी झोपड़ पट्टी का एक हिस्सा अत्याधिक वर्षा के कारण गिर गया। महिला मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है जबकि उसे आज तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। पीडि़त ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आवास योजना का लाभ दिलाया जाए जिससे उसको रहने की जरूरत पूरी हो सके।
वृद्धा का घर धराशायी
अमरपुर. लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रांतगर्त ग्राम पंचायत भाखा के ग्राम चौरा निवासी वृद्धा कुसमी बाई का मकान अचानक धराशाई हो गया। मकान गिरने से वृद्धा कुसमी बाई पर विपत्तियों का पहाड़ टूट गया हैं। बताया जा रहा हैं कि कुछ वर्ष पूर्व कुसमी बाई के पति का देहांत हो गया हैं। वह अपने दो छोटे छोटे नाती राम प्रकाश और राम चरण के साथ इस मकान में रह रही थी। ऐसी परिस्थिति में बारिश के कारण उसका मकान धराशाई हो गया। भरी बरसात में गरीबी से जूझ रहे परिवार के सामने खड़े संकट में उन्हें स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है। बिगड़े हालत में परिवार को प्रशासन से मदद की दरकार है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से गरीब परिवार की मदद करने की मांग की है।
Published on:
01 Aug 2021 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
