18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काले लिबास के अंदर रखा था धारदार हथियार

बहरूपिया बाबा कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में

less than 1 minute read
Google source verification
The sharpened arms were placed inside the black veneer

The sharpened arms were placed inside the black veneer

डिंडोरी. कोतवाली प्रभारी की सजगता और प्राप्त सूचना पर की गई कार्रवाई की तत्परता से एक आदतन अपराधी पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति शहर में बाबा का भेष बनाकर घूम रहा है। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बहरूपिया बाबा जो काला लिबास ऊपर से पहने हुए था उसके अंदर धारदार हथियार मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। बाबा की पहचान दिलदार सपेरा पिता शिव कुमार उर्फ सूरत नाथ 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 जय सिंह नगर जिला शहडोल के रूप में की गई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर आम्र्स एक्ट की कार्रवाई करते हुए मामला विवेचना में लिया है। वहीं आरोपी को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी, आरक्षक दिनेश रजक, आरक्षक हरनाम की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने की इनाम की घोषणा
डिंडोरी। सिमरिया गांव में महिला की हत्या के मामले में आरोपी का पता बताने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है। नाम बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस मामले मे सूचना कोतवाली पुलिस को भी दी जा सकती है।