22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में इस जिले के गांव को मिली आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में पहचान

प्रभारी मंत्री ने मोहराकला में विकास यात्रा कार्यक्रम को किया संबोधित

2 min read
Google source verification
The village of this district got recognition as Adarsh Gram Panchayat in the state

The village of this district got recognition as Adarsh Gram Panchayat in the state

डिंडोरी. ग्राम पंचायत मोहराकला में सरपंच, उपसरपंच व पंच सभी जनप्रतिनिधियों का निर्विरोध चयन हुआ है। ग्राम मोहराकला को प्रदेश में एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में पहचान मिली है। इससे ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए निर्णय लेने में सहूलियत होगी। ग्राम पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों का निर्विरोध चयन होने पर ग्राम पंचायत को 15 लाख रुपए का पुरूस्कार भी दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ग्राम पंचायत मोहराकला जनपद पंचायत शहपुरा में विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कन्यापूजन कर विकास यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया ,पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, पूर्व विधायक चैनसिंह भवेदी, जनपद पंचायत शहपुरा अध्यक्ष प्रियंका आर्मो, कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एसडीएम शहपुरा काजल जावला, सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी, डीपीसी रावेन्द्र मिश्रा, जयसिंह मरावी, राजेन्द्रपाल कुसराम, ज्ञानदीप त्रिपाठी, सुशील राय सहित विभागीय-अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। प्रभारी मंत्री ने विकास यात्रा कार्यक्रम में ग्राम मोहराकला में 14 लाख 87 हजार की लागत से बनने वाले चेकडैम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
निर्विरोध चयनित सरपंच व पंच सम्मानित
विकास यात्रा में ग्राम पंचायत मोहराकला में निर्विरोध चयनित सरपंच जयंती बाई बरकडे व पंच मंगली बाई, सावित्री बाई, नन्हीं बाई, सियाराम बाई, पुनिया बाई, सोमवती, गुड्डी बाई को साल और श्रीफल से सम्मानित किया। ग्रामसभा अध्यक्ष देवकी बाई बरकडे और ग्राम मुकद्दम डुमारी सिंह उईके, स्वच्छता अभियान के प्रेरक सवनू सिंह, जल जीवन मिशन की स्वच्छता राजकुमारी आशा धुर्वे, जननी स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष शांति बाई मरकाम, आंगनबाडी कार्यकर्ता भारती बाई उईके, आंगनबाडी सहायिका बसोना बाई, आजीविका मिशन की सदस्य ओमवती मरावी, दुर्गा बाई कुंजाम और गांव के बुजुर्ग रामसिंह को भी साल व श्रीफल से सम्मानित किया। उन्होने विकास यात्रा में ग्राम रयपुरा, मोहरा कला से मानिकपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना पांच करोड की लागत से बनाने की घोषणा की।
हितलाभ पाकर प्रसन्न हुए हितग्राही
प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि विकास यात्रा में हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। विकास यात्रा में शासन की योजनाओं का लाभ पाकर हितग्राही प्रसन्न हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पेसा एक्ट लागू कर ग्रामसभा को जल, जंगल और जमीन के अधिकार सौंपे हैं। ग्राम मोहरा कला में पेसा एक्ट के तहत 30-30 साल के लंबित प्रकरणों का आपसी समझौते से निराकरण किया गया है। गांव आत्मनिर्भर बने इसके लिए काम किए जा रहे हैं।
नई शिक्षा नीति से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने मॉडल कॉलेज शहपुरा में आयोजिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति से रोजगारोन्मुखी पढाई कराई जाएगी। जिससे विद्यार्थियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होने मॉडल कॉलेज शहपुरा में नवीन भवन बनाने की घोषणा की। उन्होंने मॉडल कॉलेज में सभी विषयों की पढाई नियमित कराने के निर्देश दिए। विद्यार्थियों की पढाई के लिए स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम प्रारंभ करने निर्देश दिए। विद्यार्थियों को पर्यटन, मछली पालन, जैविक खेती, उद्यानिकी इत्यादि के पाठ्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देने को कहा। जिससे इन क्षेत्रों में विद्यार्थी स्वयं के लिए रोजगार के अवसर तैयार कर सकें। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए डिप्लोमा कोर्स तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए कोचिंग कक्षाएं प्रारंभ करने की भी बात कही। प्रभारी मंत्री ने मॉडल कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एनएसएस और एनसीसी प्रारंभ करने व लोकगीत और लोकनृत्य की ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए। मॉडल कॉलेज को साफ-सुथरा रखने और पुताई करने को कहा। उन्होंने जनभागीदारी समिति के 9 लाख रुपए की राशि को मॉडल कॉलेज के हित में व्यय करने के निर्देश दिया। उन्होने मॉडल कॉलेज में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।