26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां भीषण गर्मी में सुखे जल स्त्रोत, नहीं है पेयजल की कोई व्यवस्था, ग्रामीण परेशान

दो दिन से नल जल योजना पूरी तरह ठप, कई महीनों से अधूरी पड़ी नई पेयजल लाइन

2 min read
Google source verification
There is a dry water source in the scorching heat here, there is no arrangement for drinking water, the villagers are upset

There is a dry water source in the scorching heat here, there is no arrangement for drinking water, the villagers are upset

करंजिया. इस भीषण गर्मी में जल स्त्रोत भी सुख गए हैं। ऐसे में जल संकट गहराने लगा है। मुख्यालय में विगत दो दिनों से नल जल योजना से पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। जिसके कारण पेयजल की व्यवस्था चरमरा गई है। इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चालू है जिसमें पेयजल से लेकर अन्य कार्यों के लिए पानी की नितांत आवश्यकता ग्रामीणों को महसूस हो रही है। ऐसे समय में नल जल योजना का लगातार बंद रहना ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। मुख्यालय में अन्य पेयजल स्रोत के साधन संसाधन ना होने के कारण ग्रामीण नल जल योजना पर आश्रित रहते हैं। आए दिन नल जल योजना का बंद रहना एवं पानी निरंतर ना आने के कारण पेयजल के साथ निस्तार के पानी के लिए भी यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। जिसके चलते ग्रामीण परेशान है। जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था की मांग स्थानीय लोगों ने की है।
पाइप लाइन का काम भी अधूरा
ग्राम करंजिया के अन्य क्षेत्र थाना टोला, किसानपारा, छपरापारा, केरा टोला, खन्नात तिराहा, डिपो कानून में नई पाइप लाइन का कार्य विगत कई माह से अधूरा पड़ा हुआ है। वर्तमान में पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी बंद पड़ा हुआ है। नई टंकी बनकर तैयार होने के बावजूद भी आज तक पानी की सप्लाई चालू नहीं हो पाई है। भीषण गर्मी के चलते पानी के अन्य स्त्रोत कम होते जा रहे हैं। जिसके साथ ही ग्रामीणों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि गर्मी में नई पाइपलाइन से पानी की सप्लाई दी जाएगी परंतु आज तक पानी की सप्लाई चालू नहीं हो सकी। ऐसे में ग्रामीण पानी के लिए निरंतर संघर्षरत हैं।
इनका कहना है
नल जल योजना बंद होने की जानकारी प्राप्त हुई है। स्टार्टर खराब होने के कारण नल जल योजना में समस्या आ रही है। जल्द ही समस्या का समाधान कर पेयजल व्यवस्था चालू कर दी जाएगी।
बीएस मरावी, सीईओ जनपद पंचायत करंजिया