20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस आरआई से परेशान व्यक्ति ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा महिला का नाम

महिला पुलिस आरआई से प्रताडि़त होकर सुसाइड कर लिया है, इस बात का खुलासा मृतक ने सुसाइड नोट में किया है.

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस आरआई से परेशान व्यक्ति ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा महिला का नाम

पुलिस आरआई से परेशान व्यक्ति ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा महिला का नाम

डिंडौरी. एक व्यक्ति ने महिला पुलिस आरआई से प्रताडि़त होकर सुसाइड कर लिया है, इस बात का खुलासा मृतक ने सुसाइड नोट में किया है, इस मामले में आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया है, जिससे आवाजाही कर रहे वाहन चालकों सहित आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांगपुर गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति दिलीप अहिरवार ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, शुक्रवार को उसका शव अपने ही घर के फंदे पर लटका देख घरवाले भी हैरान रह गए, मृतक ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने फांसी लगाने का कारण आरआई संध्या ठाकुर द्वारा प्रताडि़त करना बताया है, इस मामले में मृतक के परिजनों का भी कहना है कि आरआई से परेशान होकर फांसी लगाई है।

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा में चक्कर खाकर गिरा युवक, विक्रांत भूरिया ने करवाया इलाज


इस मामले में आक्रोशित लोगों ने जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाईवे पर जोगी टिकरिया पुल पर जाम लगा दिया है, मृतक की चाची कलावती ने बताया कि दिलीप पिछले पांच साल से पुलिस लाइन में जूता पॉलिश करने जाता था। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि आरआई संध्या ठाकुर मुझे बहुत प्रताडि़त कर रही हैं। वह बोलती हैं किसके आदेश से आते हो। जिस समय दिलीप ने फांसी लगाई, उस समय मृतक की पत्नी इंद्रा अपने बेटे शिवम और 19 वर्षीय बेटी निशा के साथ रिश्तेदारी में गई थी। जानकारी मिलने पर वह लौटकर आई, उन्होंने बताया कि पति से दो दिन पहले ही फोन पर बात हुई थी, तब उन्होंने बताया था कि आरआई मैडम परेशान कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : PHOTO GALLERY : आगर मालवा के लिए निकली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा