
Twelfth student fires fire
डिंडोरी। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच परीक्षाओं मे अच्छे प्रदर्शन का बोझ विद्यार्थियों के जीवन पर भारी पड़ रहा है। ऐसा ही मामला बजाग थानांतर्गत अंगई गांव में रविवार सोमवार दरमियानी रात सामने आया है। जहां पर्चा बिगडऩे के अवसाद से ग्रस्त बारहवीं की छात्रा ने रात तीन बजे अपने ऊपर केरोसीन डाल खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करती थी। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाईट नोट नहीं मिला है, लेकिन मृतका के मामा के मुताबिक अंग्रेजी का पर्चा बिगडऩे से छात्रा दु:खी थी और तनाव में नजर आ रही थी। उसके इस व्यवहार के मद्देनजर उन्होंने छात्रा को समझाया भी था। जानकारी के मुताबिक करंजिया विकासखंड अंतर्गत झिरिया बहरा निवासी दलवीर सिंह मरावी की बेटी अपने मामा के घर अंगई बजाग में रहकर बजाग स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बारहवीं में अध्ययन कर रही थी। पिछले दिनों आयोजित अंग्रेजी विषय की परीक्षा में शामिल होने के बाद छात्रा उदास रहने लगी थी। उसके इस व्यवहार के चलते परिजनों ने जानकारी ली, तो मालूम हुआ कि छात्रा का पर्चा बिगड़ गया है। भांजी को अवसाद से उबारने मामा ने समझाने का प्रयास कर हिम्मत न हारने की सलाह दी थी। जिसके बाद छात्रा ने रविवार-सोमवार दरमियानी रात तीन बजे घर में रखे केरोसीन को अपने ऊपर डाल आग लगा ली। उसकी चीख पुकार सुन सोते से उठे मामा के परिवार ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक छात्रा ने दम तोड़ दिया था। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा उपरांत शव को पीएम हेतु भेज मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
अंग्रेजी के पेपर के बाद भांजी उदास दिख रही थी। पंूछने पर उसने पेपर बिगडऩे की जानकारी दी थी। हमारे द्वारा उसे समझाया गया था।
मायाराम परस्ते मृतिका के मामा
इस मामले की विवेचना जारी है। परिजनों के कथनों के अनुसार मृतिका पर्चा बिगडऩे से हुई थी। जांच उपरांत ही स्पष्ट नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।
एन.एस. राजपूत, थाना प्रभारी बजाग।
Published on:
20 Mar 2018 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
